हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

वंदे भारत मिशन के तहत UAE से चंडीगढ़ लौटे 177 यात्री - passengers reached chandigarh from UAE

वंदे भारत मिशन के तहत मंगलवार देर रात को 177 यात्रियों को यूएई से चंडीगढ़ लाया गया. जहां मेडिकल स्क्रीनिंग होने के बाद सभी यात्रियों को उनके राज्य में भेज दिया गया है.

वंदे भारत मिशन के तहत UAE से चंडीगढ़ लौटे 177 यात्री
वंदे भारत मिशन के तहत UAE से चंडीगढ़ लौटे 177 यात्री

By

Published : Jul 8, 2020, 7:40 AM IST

चंडीगढ़:वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से भारतीयों के आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार देर रात 177 यात्री यूएई से चंडीगढ़ पहुंचे. स्पाइस जेट की एक फ्लाइट के जरिए इन लोगों को चंडीगढ़ लाया गया है.

चंडीगढ़ लौटे 177 यात्रियों में ज्यादातर पंजाब के रहने वाले हैं. जबकि अन्य हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. चंडीगढ़ पहुंचने पर सभी यात्रियों को पहले सैनिटाइज किया गया और उसके बाद सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई.

इसके बाद सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर मौजूद अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया. जहां से इनके प्रतिनिधियों द्वारा यात्रियों को इनके अधीन राज्य के लिए भेजा गया. जहां पर उन्हें राज्य सरकारों द्वारा बनाए नियमों के तहत क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

आपको बता दें कि विदेशों में फंसे प्रवासी भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से वंदे भारत मिशन चलाया गया है. इस मिशन के तहत अब तक हजारों प्रवासी भारतीयों को देश में वापस लाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में मंगलवार को मिले 495 नए मरीज, आंकड़ा बढ़कर हुआ 17999

ABOUT THE AUTHOR

...view details