चंडीगढ़: कोरोना के खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ में पब्लिक प्लेस पर निकलने वाले हर व्यक्ति को मास्क या कपड़े से मुंह कवर करना अनिवार्य कर दिया गया है. मंगलवार को यूटी सेक्रेटेरिएट के वॉर रूम में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया. प्रशासक ने कहा कि किसी भी पब्लिक प्लेस में जाने पर हर व्यक्ति को अपना चेहरा मास्क या फिर कपड़े से ढकना जरुरी है.
प्रशासन की तरफ से जारी आदेशों में कहा गया है कि अब किसी भी सार्वजनिक जगह या मार्केट आदि में जाने पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी प्रशासन ने इस नियम के उल्लंघन पर सजा तय नहीं की है.
ये भी पढ़िए-8 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ जाने हरियाणा की 10 बड़ी खबरें