हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में घर से निकलने पर मास्क पहनना हुआ अनिवार्य - चंडीगढ़ कोरोना

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने घर से बाहर निकलने पर हर व्यक्ति को मास्क या कपड़े से मुंह कवर करना जरूरी कर दिया है. मंगलवार को यूटी सचिवालय में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है.

chandigarh mask corona
chandigarh mask corona

By

Published : Apr 8, 2020, 9:16 AM IST

चंडीगढ़: कोरोना के खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ में पब्लिक प्लेस पर निकलने वाले हर व्यक्ति को मास्क या कपड़े से मुंह कवर करना अनिवार्य कर दिया गया है. मंगलवार को यूटी सेक्रेटेरिएट के वॉर रूम में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया. प्रशासक ने कहा कि किसी भी पब्लिक प्लेस में जाने पर हर व्यक्ति को अपना चेहरा मास्क या फिर कपड़े से ढकना जरुरी है.

प्रशासन की तरफ से जारी आदेशों में कहा गया है कि अब किसी भी सार्वजनिक जगह या मार्केट आदि में जाने पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी प्रशासन ने इस नियम के उल्लंघन पर सजा तय नहीं की है.

ये भी पढ़िए-8 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ जाने हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

बता दें कि चंडीगढ़ में कोरोना के मरीज अब महज 11 रह गए हैं. सात मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, क्योंकि वह सभी ठीक हो गए हैं. प्रशासक बदनौर ने इस उपलब्धि के लिए सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की.

वहीं सोमवार को सेक्टर-26 की मंडी को सैनिटाइज किया गया है. इसके बाद मंगलवार को सीटीयू की बसों में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सब्जी और राशन पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा मंगलवार को फैदां गांव में भी एक स्वच्छता अभियान चलाया गया और विभिन्न इलाकों को सैनिटाइज किया गया.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः हरियाणा सरकार ने तैयार किया गेहूं-सरसों खरीद का प्लान, यहां जानिए हर जरूरी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details