चंडीगढ़:कोरोना के मामलों में कमी होता देख चंडीगढ़ प्रशासन ने यूनिवर्सिटी, कॉलेज और अन्य उच्च शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति दी है. चंडीगढ़ में यूनिवर्सिटी, कॉलेज और अन्य उच्च शिक्षण संस्थान अगले महीने से खोले जा सकेंगे.
चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से कहा गया है कि सभी शिक्षण, गैर शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों और छात्रों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगा होना जरूरी है. ये डोज कम से कम 2 हफ्ते पहले लगी हो.