चंडीगढ़: शनिवार को चंड़ीगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मौलीजागरा के नए स्कूल भवन का भी शुभारंभ किया. मौलीजागरा में आयोजित हुए इस कार्यक्रम से ही उन्होंने वर्चुअल तरीके से गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर-12 और गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल किशनगढ़ (Government Model High School Kishangarh) का भी शुभारंभ किया. इन स्कूलों में करीब 5100 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बच्चों को भी संबोधित किया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
केंद्रीय गृह मंत्री ने बच्चों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्व के बारे में भी बताया. उन्होंने इस मौके पर बच्चों को हर घर तिरंगा मुहिम के लिए भी प्रोत्साहित किया और कहा कि हर घर तिरंगा मुहिम का मकसद सभी लोगों में राष्ट्र भावना जगाना है. इसके बाद अमित शाह ने पोषक लड्डू योजना का भी शुभारंभ किया. इस योजना के लाभार्थियों को लड्डू भी बांटे. स्कीम के तहत कुपोषण और एनीमिया से जूझ रही गर्भवती महिलाओं और जच्चा-बच्चा को पोषक भोजन के प्रति जागरूक करना है.