पंचकूला-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हरियाणा को करोड़ों की सौगात दी है. दरअसल अमित शाह पंचकूला में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का शुभारंभ करने पहुंचे थे. इसी दौरान अमित शाह ने हरियाणा को करोड़ों की परियोजनाओं का तोहफा दिया. इस दौरान सीएम मनोहर लाल भी मौजूद रहे. केंद्रीय गृह मंत्री ने यहा 2366 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.
कैथल और यमुनानगर में मेडिकल कॉलेज- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यमुनानगर और कैथल में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. यमुनानगर में करीब 997 करोड़ की लागत से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा. जबकि कैथल में 945 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय मेडिकल कॉलेज बनेगा. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है.
फतेहाबाद के लिए विद्युत परियोजना-केंद्रीय गृह मंत्री ने 394 करोड़ (Amit Shah in Panchkula) रुपये की लागत से फतेहाबाद में 2800 मेगावाट की गोरखपुर अणु विद्युत परियोजना के लिए जलापूर्ति चैनल प्रणाली के निर्माण की भी आधारशिला रखी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ये परमाणु संयंत्र प्रदेश में बिजली की कमी को पूरा करेगा. ये संयंत्र 1400 मेगावट बिजली की आपूर्ति करेगा, जिससे राज्य में बिजली की किल्लत दूर होगी. इस संयंत्र की सबसे बड़ी खासियत है कि ये स्वदेशी तकनीक से बना होगा. सीएम ने इस परियोजना के शिलान्यास के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परमाणु संयंत्र बिजली के साथ-साथ युवाओं को रोजगार भी दिलाएगा.
इन तीन प्रमुख विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार का प्रयास और विजन प्रदेश के हर नागरिक को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. मनोहर लाल ने कहा "सर्वे भवन्तु सुखिनः के मंत्र पर काम करते हुए केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने नागरिकों के लिए कई स्वास्थ्य पहल की हैं. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि साल 2025 तक राज्य के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा. साल 2014 में जब हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी थी तब राज्य में एमबीबीएस की 750 सीटें थी. अपने 8 साल के कार्यकाल के दौरान नए मेडिकल कॉलेज खुलने से एमबीबीएस की सीटें 1650 हो गई हैं और जब प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खुल जाएंगे तो यह सीटें 2900 हो जाएंगी. इससे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी नहीं रहेगी.
ये भी पढे़ं-Khelo India Youth Games: पंचकूला से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज