चंडीगढ़ः कोरोना संकट के इस दौर में विदेश से भारतीयों की घर वापसी का सिलसिला जारी है. सभी एनआरआई वंदे भारत मिशन के तहत स्वदेश लौट रहे हैं और रोज़ाना सैकड़ों प्रवासियों की वापसी हो रही है. इसी मिशन के तहत बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में दो फ्लाइट्स के जरिए प्रवासी भारतीयों को लाया गया.
2 देशों से लौटे एनआरआई
वंदे भारत मिशन के तहत वीरवार शाम को न्यूजीलैंड से एयर इंडिया की फ्लाइट चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची. जिसमें कुल 71 यात्री सवार थे. इसके अलावा कुवैत से भी एक फ्लाइट वीरवार को ही टंडीगढ़ पहुंची. इंडिगो की इस फ्लाइट में 175 यात्रियों को कुवैत से भारत लाया गया.