चंडीगढ़: पुलिस ने दो विदेशी नशा तस्करों को काबू करने में सफलता हासिल की है. दोनों के पास से करीब 419 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये है.
दोनों आरोपी अफ्रीकी देश नाइजीरिया के रहने वाले हैं. जिनकी पहचान 32 साल के ओबिबूलू और 38 साल के अज़ूका के तौर पर हुई है. इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है.
चंडीगढ़ में दो नाइजीरियाई नशा तस्कर गिरफ्तार, देखें वीडियो गश्त के दौरान पकड़े गए तस्कर
पहले मामले में पुलिस सेक्टर 38 में गश्त कर रही थी. जब उन्हें एक नाइजीरियाई शख्स दिखाई दिया. शक के आधार पर पुलिस ने उसे रोक कर उसके पहचान पत्रों की जांच की. जांच के दौरान उसके पास एक एक पैकेट मिला जिसे वो फेंकने की कोशिश कर रहा था. जब पुलिस ने उस पैकेट को देखा तो उसमें पुलिस को 207 ग्राम हेरोइन मिली.
तलाशी के दौरान मिली हेरोइन
दुसरे मामले में पुलिस की एक टीम जब सेक्टर 39सी में गश्त कर रही थी तो उन्हें सामने से एक विदेशी नागरिक आता दिखाई दिया. पुलिस को देखकर वह वापस मुड गया. जिस पर पुलिस को उस पर शक हुआ और उसे रोककर उससे पुछताछ की. तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से 211 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.
दोनों दिल्ली के द्वारका में रहते थे
एसपी विनीत कुमार ने बताया कि इनमें एक स्टडी वीजा पर भारत आया था और दुसरा बिजनेस वीजा पर. भारत में ये दोनों दिल्ली के द्वारका इलाके में रह रहे थे. पूछताछ में पता चला ये दोनों दिल्ली से चंडीगढ़ आकर नशीले पदार्थों की सप्लाई करते थे और ये इससे पहले भी चंडीगढ़ आ चुके हैं. फिलहाल इन दोनों से पूछताछ जारी है. पुलिस इन दोनों से मुख्य ड्रग डीलर्स के बारे में जानने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: भौंडसी जेल में फिर मिले मोबाइल और चार्जर, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज