हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में मिले 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या बढ़कर हुई 15 - chandigarh corona news

चंडीगढ़ में मंगलवार को 2 और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इन दो नए मामलों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.

chandigarh corona
chandigarh corona

By

Published : Mar 31, 2020, 10:20 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. चंडीगढ़ में 2 और कोरोना के मामले सामने आए हैं. इनमें से पहला चंडीगढ़ पीजीआई के नर्सिंग स्टाफ का कर्मचारी है जिसकी उम्र करीब 31 साल बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार नर्सिंग स्टाफ का यह कर्मचारी नया गांव के रहने वाले है और एक अन्य 63 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया था जिसके बाद वह भी संक्रमित हो गया.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन की वजह से ठप हुई चारे की आपूर्ति, भूख से तड़प रहा है गोवंश

वहीं एक अन्य मामले में चंडीगढ़ का रहने वाला एक 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि वह केनेडा से आने वाले एक अन्य पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया था. जिसके बाद वह भी पॉजिटिव पाया गया है.

बता दें कि सोमवार को ही चंडीगढ़ में कोरोना के 5 मरीज सामने आए थे जिनसे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई थी. वहीं मंगलवार को 2 मरीज और सामने आने के बाद अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में घर में छिपे 33 कोरोना संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details