हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में दो युवकों ने सरेआम की महिला की पिटाई - चंडीगढ़ सेक्टर-17 महिला की पिटाई

चंडीगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला सेक्टर-17 का है जहां सरेआम दो युवकों द्वारा एक महिला के साथ मारपीट की गई है. महिला ने इस मामले में पुलिस पर भी सवाल खड़ा किया है. महिला का कहना है कि पुलिस कार्रवाई करने के बजाय जबरन समझौता करने का दबाव बना रही है.

chandigarh woman beaten video
chandigarh woman beaten video

By

Published : Jul 8, 2020, 8:11 PM IST

चंडीगढ़: सेक्टर-17 स्थित अस्थाई सब्जी मंडी में बुधवार को एक महिला व दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. कहासुनी के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि एक युवक ने महिला पर हमला कर दिया. इस दौरान आसपास के लोगों की काफी भीड़ भी लग गई. वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार किया. इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि पहले दोनों पक्षों में गाली-गलौज हुई. इस बीच युवक राजेश कुमार ने अचानक महिला पर हमला कर दिया और मुक्के मारते हुए महिला को जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले दोनों पक्षों को शांत कराकर मामला सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में कार्रवाई करते हुए आरोपित राजेश को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले महिला ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. महिला का कहना था कि पुलिस जबरन समझौता करने का दबाव बना रही है.

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में दो युवकों ने सरेआम की महिला की पिटाई, देखें वीडियो.

प्रत्यक्षदर्शी विनय कुमार ने बताया कि पहले इन लोगों में गाली-गलौज हो रही थी फिर अचानक महिला के साथ दो युवकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी. एक युवक ने महिला को मुक्के भी मारे, जिससे महिला जमीन पर गिर गई. इस बीच पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई. पुलिस दोनों पक्षों को शांत कराकर थाने में ले गए. जहां बाद में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने के साथ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए हैं और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-3 घंटे तक युवती ने बीच सड़क किया ड्रामा, पुलिस फोन घुमाती रही और दुर्गा शक्ति टीम सुस्ताती रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details