हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सुनीता दुग्गल के IPS पति का ट्रांसफर, चुनाव आयोग की कार्रवाई - सरकार ने किया तबादला

सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल के IPS पति राजेश दुग्गल पर लगातार आरोप लग रहे थे कि वो अपने पद का गलत इस्तेमाल कर अपनी पत्नी की प्रचार करने में मदद कर रहे हैं. कई पार्टियां चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत भी कर चुकी थीं.

सुनीता दुग्गल के IPS पति राजेश दुग्गल का ट्रांसफर

By

Published : May 8, 2019, 7:11 PM IST

Updated : May 8, 2019, 8:02 PM IST

चंडीगढ़: चुनाव आयोग के निर्देश के बाद आखिरकार हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारी और सुनीता दुग्गल के पति राजेश दुग्गल का ट्रांसफर कर दिया है. राजेश दुग्गल को स्पेशल टास्क फोर्स भोंडसी में एसपी के खाली पड़े पद पर भेजा गया है.

राजेश दुग्गल सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल के पति हैं जो हिसार के तृतीय बटालियन के कमांडेंट के तौर पर नियुक्त थे. राजेश दुग्गल पर लगातार आरोप लग रहे थे कि वो अपने पद का गलत इस्तेमाल कर अपनी पत्नी की प्रचार करने में मदद कर रहे हैं. कई पार्टियां चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत भी कर चुकी थीं.

IPS राजेश दुग्गल के ट्रांसफर की कॉपी

निर्वाचन आयोग ने पहले प्रदेश सरकार को मामले पर कार्रवाई करने की सिफारिश की थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो मामले पर चुनाव आयोग ने खुद संज्ञान लिया और हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से डिटेल रिपोर्ट मांगी. जिसके बाद मुख्य निर्वाचन आयोग ने हरियाणा सरकार को राजेश दुग्गल का तबादला करने के निर्देश जारी किए . चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिए थे कि तुरंत प्रभाव से राजेश दुग्गल का ट्रांसफर हिसार और सिरसा से बाहर किया जाए.

Last Updated : May 8, 2019, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details