चंडीगढ़/हरिद्वार: हरियाणा पुलिस से बर्खास्त पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को हरिद्वार जीआरपी ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. हरिद्वार जीआरपी पिछले पांच सालों से आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था. आरोपी का नाम अशोक सांसी है, जो हरियाणा के जींद का रहने वाला है. हालांकि अब आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.
मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी एसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी अशोक सांसी ने 2016 में रायवाला रेलवे स्टेशन के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस लूट में उसके दो साथी भी शामिल थे, जिनका नाम धर्मवीर और राजा है. धर्मवीर की मौत हो चुकी है, जबकि राजा सांसी की पुलिस तलाश कर रही है. सांसी गैंग ट्रेनों में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था.
पढ़ें-Constable Paper Leak: डीएसपी का गनमैन है मास्टरमाइंड, जम्मू-कश्मीर से हुआ था पेपर लीक
एसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर मिशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस पिछले कई सालों से फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. एएसपी रेलवे मनोज कत्याल के निर्देशन पर एसओ जीआरपी अनुज सिंह के नेतृत्व में टीम ने सर्विलांस की मदद से ट्रेन में लूट के आरोपी अशोक सांसी का पता लगाया.