टी20 विश्व कप: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज
टी20 क्रिकेट विश्वकप में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले का इंतजार पूरी दुनिया के फैन्स बेसब्री से कर रहे थे. टीम कोहली की टक्कर रविवार को बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम से होगी.
करवा चौथ आज: पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनें रखेंगी व्रत, जानिये शुभ मुहूर्त
करवा चौथ रोहिणी नक्षत्र में है जो अत्यंत शुभ माना जा रहा है. 24 अक्टूबर को सुहागिन महिलाओं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी. करवा चौथ व्रत हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर किया जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो देश में सफल कोरोना वैक्सीनेशन अभियान समेत भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड टी-20 मैच पर अपनी शुभकामनाएं भी दे सकते हैं.
कश्मीर गए गृह मंत्री अमित शाह आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू में पहली रैली करेंगे
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों जम्मू और कश्मीर के दौरे पर हैं. इस दौरान गृह मंत्री आज जम्मू में पहली रैली करेंगे. इस रैली को लेकर सुरक्षा के ज़बरदस्त इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-Horoscope Today 24 October 2021 राशिफल : वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, राशि वालों को धन लाभ की संभावना