आज से हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज़
आज से हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज़ हो रहा है. सत्र कितने दिन चलेगा, ये आज होने वाली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय होगा. इस दौरान सदन में विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी रणनीति पहले ही बना चुका है.
विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस का प्रदर्शन
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र से पहले कांग्रेस पार्टी आज प्रदेश में पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन कर सकती है. इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने को लेकर पूर्व सीएम हुड्डा के निवास स्थल पर बैठक हुई थी. हो सकता है कि आज सदन शुरू होने से पहले कांग्रेस पार्टी पेपर लीक केस में प्रदर्शन करे.
सोनिया गांधी ने बुलाई 15 दलों की बैठक, ममता-उद्धव शामिल होंगे
केंद्र के खिलाफ विपक्षी एकता को दिखाने के लिए आज शाम को 15 दल वर्चुअली बैठक करेंगे. इस बैठक को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुलाया है. खास बात ये है कि इस बैठक में आम आदमी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी को कोई न्योता नहीं भेजा गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के सोमनाथ मंदिर से जुड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अगस्त को गुजरात के प्रख्यात सोमनाथ मंदिर से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ समुद्र दर्शन पैदल पथ, सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र और नवीनीकृत अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह श्री पार्वती मंदिर की आधारशिला भी रखेंगे.
पोर्न फिल्म केस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) इन दिनों पोर्न वीडियो बनाने और उसे ऐप डाउनलोड करने के जुर्म में जेल में बंद हैं. बुधवार को कुंद्रा केस में हाईकोर्ट ने फैसला लिया. मुंबई साइबर ब्रांच से संबंधित पोर्नोग्राफी मामले में हाईकोर्ट ने कुंद्रा को अंतरिम राहत दी है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के इस गांव में जन्मा 24 उंगलियों वाला बच्चा, आप भी देखें कुदरत का करिश्मा