UNSC की बैठक की अध्यक्षता करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर तालिबान और आतंकवाद के मुद्दे पर होने वाली UNSC की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान अफगानिस्तान में मौजूदा हालात पर भी चर्चा की जाएगी.
दिल्ली में इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो
दिल्ली में इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो की शुरुआत होगी. इसमें 15 देशों की 100 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेंगी. इस दौरान दुनिया भर की पुलिस से जुड़े उपकरण और उनकी कार्यप्रणाली का भी प्रदर्शन किया जाएगा.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल देशमुख से पूछताछ करेगी ईडी
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से पूछताछ करेगी. देशमुख और अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय का मामला तब सामने आया, जब सीबीआई ने उन पर मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा किए गए कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के आरोपों से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज किया.
ओपी चौटाला के 12वीं पास करने का रास्ता साफ! बोर्ड ने दोबारा पेपर देने की अनुमति दी
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (om prakash chautala) 86 साल की उम्र में एक बार फिर परीक्षा में बैठने जा रहे हैं. हालांकि वो 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं, लेकिन 10वीं में अंग्रेजी के पेपर में उनकी बैक आई थी, चौटाला आज अपनी परीक्षा सिरसा के आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार सुबह 9 बजे से देंगे.