सिद्धू मूसेवाला की याद में हरियाणा में बनेगा पार्क और म्यूजिक स्कूल- दिग्विजय चौटाला
जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने रविवार को सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की. दिग्विजय चौटाला ने सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी और परिजनों का ढांढस बंधाया. दिग्विजय ने कहा मूसेवाला की याद में हरियाणा में मेमोरियल बनाया जाएगा.
सुखचैन कॉलोनी में बुजुर्ग पर 11 साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न (girl child molestation in sirsa) करने का आरोप लगा है. मामला पांच दिन पहले का है, लेकिन मामले में आरोपी की गिरफ्तारी ना होने से आक्रोशित बहुजन समाज के लोगों ने रविवार को सदर थाना पुलिस को 24 घंटे का समय दिया है.
शहर से न्यायिक परिसर और लघु सचिवालय समेत अन्य सरकारी भवनों को शिफ्ट (government building shifting case in rohtak) करने के सरकार के फैसले पर राजनीति गरमा गई है. इस मुद्दे पर पर अब आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है.
Fire in Factory in Faridabad: तीन फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, देखें वीडियो
सरूरपुर इलाके में रविवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग (fire broke out in factory in Faridabad) लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि उसने अपने साथ लगी दो अन्य फैक्ट्रियों को चपेट में ले लिया. खबर है कि फैक्ट्री में गत्ता बनाने का काम किया जाता था. आग लगने के वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ. समय रहते सभी कर्मचारी फैक्ट्रियों से बाहर निकल गए. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
हरियाणा में राज्यसभा चुनाव पर कमल गुप्ता का कांग्रेस पर निशाना, जानें क्या कहा
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता (kamal gupta urban local bodies minister) ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने साल 2016 में हुए राज्यसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास उठाकर देख लो कि क्या हुआ था. उन्होंने कहा कि जो गलत काम करने के आदी होते हैं, वो करते ही हैं. बाकी हरियाणा राज्यसभा चुनाव (rajya sabha elections in haryana) परिणाम का 10 जून को सभी को पता चल जाएगा. कांग्रेस विधायकों को छत्तीसगढ़ के रायपुर में शिफ्ट होने पर उन्होंने निशाना साधा. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला पर तंज कसा.