हरियाणा में 10 जून से लगेंगे अंत्योदय मेले, 1 जुलाई से आर्म्ड लाइसेंस के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में आगामी 10 जून से अंत्योदय मेले के तीसरे चरण का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने गुरूवार को चंडीगढ़ में सभी जिला उपायुक्तों के साथ राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी दी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘अमृत सरोवर पोर्टल’ और ‘ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म पोर्टल’ किया लांच
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 'अमृत सरोवर पोर्टल' (Manohar Lal launched Amrit Sarovar Portal) और ‘ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म पोर्टल’ को लांच (Grievance Redressal Mechanism Portal in haryana) किया. पढ़ें पूरी खबर...
यमुनानगर पुलिस ने दो महीने पहले हुए पवन नाम के एक शख्स के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया (Blind Murder Case In Yamunanagar) है. 2 महीने से हत्या का यह मामला पुलिस के लिए पेचीदा बना हुआ था. पुलिस ने इस मामले में झारखंड के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी झांरखंड के देवधर जिले का रहने वाला है.
शहरी स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थानों को मानदंडो के अनुरूप मिलेगा फंड
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal chief minister haryana) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में शहरी स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थानों को फंड का हस्तांतरण राज्य वित्त आयोग व केन्द्रीय वित्त आयोग द्वारा सात प्रतिशत के निर्धारित मानदंड के अनुरूप हो.
Three Girl Students Missing In Fatehabad: घर से स्कूल में पढ़ने गई तीन छात्राएं लापता
फतेहाबाद में तीन नाबालिग युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता (three girl students missing in fatehabad) हो गई. 2 युवतियां फतेहाबाद की भाटिया कॉलोनी और एक ठाकर बस्ती की रहने वाली बताई जा रही हैं.