पीएम मोदी आज भारतीय अंतरिक्ष संघ की शुरुआत करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय अंतरिक्ष संघ (आईएसपीए) की शुरुआत करेंगे. आईएसपीए अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों का प्रमुख उद्योग संघ है, जो भारतीय अंतरिक्ष उद्योग की सामूहिक आवाज बनने की आकांक्षा रखता है.
फरीदाबाद में आज लोगों की समस्याएँ सुनेंगे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज सुबह 10:30 बजे फरीदाबाद में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला जिला लोक सम्पर्क जनपरिवाद सीमित की बैठक में आई शिकायतों का निवारण करेंगे.
लखीमपुर हिंसा : मौन व्रत के जरिए विरोध जताएगी कांग्रेस
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर दबाव बना रही है. अब नई रणनीति के तहत कांग्रेस ने मौन व्रत के जरिए विरोध जताने का फैसला किया है. कांग्रेस सोमवार को देश भर में 'मौन व्रत' कार्यक्रम का आयोजन करेगी.
लखीमपुर हिंसा की आंच : सोमवार को महाराष्ट्र बंद, एमवीए सरकार ने लोगों से मांगा समर्थन
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हुई थी. इसके विरोध में देश के कई भागों में विरोध हो चुके हैं. ताजा घटनाक्रम में महाराष्ट्र बंद आहूत किया गया है. प्रदेश में सत्तारूढ़ एमवीए (महा विकास आघाड़ी) ने महाराष्ट्र के लोगों से सोमवार को बंद का समर्थन करने की अपील की है. किसान सभा ने इस बंद को समर्थन दिया है.
आज स्क्रीनिंग कमेटी के साथ प्रियंका गांधी करेंगी बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा संभव
बनारस में किसान न्याय रैली संपन्न होने के बाद अब फिर प्रियंका गांधी आज कांग्रेस मुख्यालय जाएंगी. रविवार शाम को बनारस से वे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचीं. यहां से सीधे गोखले मार्ग स्थित अपने निवास स्थान कौल हाउस गईं. सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय पर वे प्रत्याशियों के चयन को लेकर चल रही प्रक्रिया पर शीर्ष नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगी.
B'day Special: 79 साल के हुए बॉलीवुड के 'एंग्री यंग मैन'
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन 79 साल के हो गए हैं. द एंग्री यंग मैन के नाम से मशहूर एक्टर आज भी अपनी शानदार एक्टिंग से सभी के दिलों पर राज करते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Horoscope Today 11 October 2021 राशिफल : कर्क, कन्या, तुला, धनु, मीन राशि वाले वाणी पर संयम रखें