देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर.
29 फरवरी: देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर. - चित्रकूट में रहेंगे पीएम मोदी
पीएम किसान योजना को लागू हुए एक साल पूरा हो गया है. इसे लेकर आज उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में बड़े समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे.
- सीएम खट्टर करेंगे गन्नौर बागवानी का दौरा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल दोपहर बाद 3 बजे गन्नौर की बागवानी मंडी का दौरा करेंगे.
- कैथल में सुरजेवाला की जनसभा
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला आज जखोली अड्डा स्थित अग्रवाल धर्मशाला में देश बचाओ आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ प्रोग्राम के तहत जनसभा करेंगे.
- कृषि मंत्री जेपी दलाल लोहारू में लेंगे बैठक
कृषि मंत्री जेपी दलाल आज लोहारू विधानसभा में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके अलावा 7 मार्च की मुख्यमंत्री की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग भी लेंगे.
- मिड-डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन
मिड डे मील वर्कर्स व आंगनवाड़ी वर्कर आज कैथल के जवाहर पार्क में इकट्ठा होंगी और अपनी मांगों का ज्ञापन राज्यमंत्री कमलेश ढांडा को उनके निवास पर सौंपेंगी.
- महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम श्रीलंका
आस्ट्रेलिया में चल रहे महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला श्रीलंका से होगा. भारतीय टीम ने अपने शुरुआती तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.