देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर.
24 फरवरी: देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर. - भारत दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज से दो दिन के लिए भारत दौरे पर रहेंगे. ट्रंप का विशेष विमान आज अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर खुद उनकी अगुवाई करेंगे.
- मोटेरा स्टेडियम में "नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम
सोमवार को गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में "नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.
- शाहीन बाग पर 'सुप्रीम' सुनवाई
सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी. 17 फरवरी को हुई सुनवाई में प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और वकील साधना रामचंद्रन को वार्ताकार नियुक्त किया था.
- हरियाणा का बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार
आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन होगा. दोपहर 2 बजे सत्र की कार्यवाही शुरू होगी. आज विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष सरकार को घेरता नजर आएगा. तो वहीं विपक्ष धान खरीद समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग भी उठा सकता है.
- रंजीत मर्डर केस में सुनवाई
आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत रंजीत मर्डर मामले में सुनवाई होगी. 2002 में डेरे की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे रंजीत का मर्डर हुआ था. डेरा प्रबंधन को शक था कि रंजीत ने साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से ही लिखवाई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी गुरमीत राम रहीम है.
- साउथ एशिया यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पहली बार साउथ एशिया यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इस यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी करेंगे.
- बांग्लादेश की टीम से भिड़ेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे आईसीसी महिला टी-20 विर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी. भारतीय टीम ने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराया था.