कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ी
भारत में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. ताजा मामले गुजरात और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. वहीं हरियाणा से चार कोरोना पोजिटिव मरोजों की पुष्टि होने के बाद देश में मामले बढ़ कर 240 हो गए हैं.
21 मार्च: देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर कोरोना वायरस: हरियाणा में लगी धारा-144
कोरोना महामारी को देखते हुए हरियाणा में धारा-144 लागू कर दी गई है. 20 से ज्यादा व्यक्तियों को एक जगह इकट्ठा होने पर पाबन्दी लगा दी गई है. ये आदेश शादियों और अन्य समारोह पर भी लागू होंगे..
कोरोना वायरस: चंडीगढ़ प्रशासन ने लगाई धारा 144
चंडीगढ़ में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके तहत 4-5 लोग एक साथ इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. चंडीगढ़ के डीसी मनदीप बराड़ ने शहर में धारा 144 लागू करने का आदेश दिया.
दीपेंद्र हुड्डा ने खुद को सेल्फ आइसोलेट किया
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने संसद भवन में बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह से मुलाकात की थी जिसके बाद उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है. ये सारा मामला मशहूर सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने से जुड़ा हुआ है.
कोरोना पॉजिटिव कनिका के खिलाफ दर्ज हुई FIR
कोरोना पॉजिटिव पाई गईं बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. उत्तर प्रदेश प्रशासन ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है. कनिका कपूर पर कोरोना वायरस की जानकारी छिपाने और लापरवाही बरतने का आरोप है.
कोरोना वायरस के चलते कई ट्रेनें रद्द
देश में कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए रविवार को घोषित जनता कर्फ्यू का ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ेगा. शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे तक कोई भी यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी. वहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें रविवार तड़के चार बजे थम जाएंगी.
शाहरुख ने किया कोरोना वायरस के प्रति जागरूक
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने कोरोना वायरस के प्रति जनता को जागरूक किया है. शाहरुख ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर लोगों ने सावधानियां बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- पूरे हरियाणा में धारा-144 लागू, चंडीगढ़ में 5 हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या