देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर.
2 मार्च: देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर. - संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण
आज से संसद में बजट सत्र का दूसरा भाग शुरू हो रहा है. संसद में दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर हंगामा होने के आसार हैं. विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि वह इस मसले को एक साथ मिलकर संसद में उठाएंगे.
- निर्भया के दोषी की याचिका पर SC में सुनवाई
निर्भया के दोषी पवन ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन लगाई है. इस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
- उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आज से सीबीएसई परीक्षा
हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से कराई जाएंगी. बता दें कि हिंसा की वजह से हाल ही में सीबीएसई ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बोर्ड परीक्षाओं को 29 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया था.
- हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का 7वां दिन
हरियाणा विधानसभा सत्र के 7वें दिन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू होगी. प्रश्नकाल और जीरो आवर में विपक्ष सरकार से कई मुद्दों पर सवाल पूछेगा. इसके अलावा बजट पर भी चर्चा की जाएगी.
- फतेहाबाद में जेजेपी की बैठक
फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में आज जजपा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे.