देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर-
18 मार्च: देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर राज्यसभा चुनाव: नाम वापस लेने का आखिरी दिन
हरियाणा से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन है. दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लेने का समय है. इसके बाद 4 बजे तक तीनों उम्मीदवारों को विजेता घोषित करते हुए सर्टिफिकेट दे दिए जाएंगे.
कोरोना: जेल में कैदियों से परिजनों की मुलाकात बंद
कोरोना वायरस के चलते आज से हरियाणा की जेलों में बंद कैदी व बंदियों से परिजनों की सामान्य मुलाकात को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. केवल उन बंदियों से परिजनों की मुलाकात संभव है, जिनको फोन पर बात करने की सेवा उपलब्ध नहीं है.
कोरोना वायरस को लेकर प्रेसवार्ता
कोरोना वायरस के कारण 31 मार्च तक किस तरह की कोर्ट कार्रवाई होगी, इस पर आज न्यायधीश मंगलेश कुमार चौबे फरीदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में सुनवाई
एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में आज ईडी की अदालत में सुनवाई होगी. मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा भूपेंद्र सिंह हुड्डा कोर्ट में पेश होंगे.
हर बस को किया जा रहा सैनिटाइज
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सीटीयू सावधान हो गया है. आज भी हर बस को सैनिटाइज किया जाएगा.
मध्य प्रदेश: फ्लोर टेस्ट पर 'सुप्रीम' सुनवाई
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर प्रदेश में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की थी. इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार, स्पीकर और कांग्रेस पार्टी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. आज इस मामले पर सुनवाई होगी.