26 सितंबर को हुई दिनभर की राजनीतिक हलचल देखिए फटाफट अंदाज में-
26 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें देखें - हरियाणा की बड़ी खबरें सितंबर 2019
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है. सभी नेता जनसभा करने में जुट गए हैं. इस चुनाव स्पेशल न्यूज बुलेटिन में हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की हर खबर देखें-
दिल्ली- योगेश्वर दत्त, संदीप सिंह और बलकौर सिंह बीजेपी में शामिल
ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त, हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह और अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इन तीनों को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बीजेपी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.
दिल्ली- कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक
दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि इस बार सभी 17 मौजूदा विधायकों को टिकट मिलेगी. 28-29 सितंबर को हरियाणा कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक होगी और 30 सितबंर को कांग्रेस पहली लिस्ट जारी करेगी. बैठक में कुमारी शैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, किरण चौधरी समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
चंडीगढ़- बेटी को टिकट दिलाने पर अड़े राव इंद्रजीत- सूत्र
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में टिकटों को लेकर तूफान खड़ा हो गया है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी के लिए बीजेपी से टिकट मांगा है. उन्होंने राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह का उदाहरण देते हुए अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है.
दिल्ली- हरियाणा कांग्रेस में कलह !
हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने अपनी पार्टी पर ही सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस में टिकटों और मेनिफेस्टो को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं. जिससे अशोक तंवर ने दूरी बनाई हुई है. तंवर ने कहा कि इन बैठकों में कुछ ऐसे लोग थे जिन्हें पांच साल तक मुझसे परेशानी हुई और अगर मैं बैठक में जाता तो कुछ लोग मेरा चेहरा देखकर परेशान हो जाते.
कैथल- इनेलो 2 अक्टूबर को जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट
पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने कहा कि इनेलो अपने उम्मीदवारों का ऐलान 2 अक्टूबर को करेगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी ऐलान किया कि इस बार इनेलो 33% टिकट महिलाओं को देगी.
चंडीगढ़- हरियाणा कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी
हरियाणा कांग्रेस ने प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा गांधी, गुलाम नबी आजाद समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है.
फतेहाबाद- मतदान केंद्र के अंदर सेल्फी पर आयोग सख्त
विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र में सेल्फी लेने और वोट डालते समय वीडियो फोटो पर चुनाव आयोग इस बार सख्ती बरतेगा. चुनाव आयोग की ओर से साफ आदेश दिए गए हैं कि कोई भी वोटर मतदान केंद्र में किसी तरह की फोटो या वीडियो वोटिंग करते हुए पाया जाता है तो इसके लिए संबंधित व्यक्ति के साथ-साथ मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी पर भी कार्रवाई होगी.
चंडीगढ़- दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों में मिलेंगी सुविधाएं
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों में रैम्प, पीने के पानी, मेडिकल किट, हेल्प डेस्क और शैड की सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और स्वयंसेवकों की भी सुविधा मिलेगी. दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए इस बार विभाग परिवहन की भी व्यवस्था करेगा, उन्हें घर से मतदान केंद्र तक लाया जाएगा.
गुरुग्राम- सेक्टर-37 में चुनाव का बहिष्कार
गुरुग्राम के सेक्टर-37 में क्रोना ओप्टस अपार्टमेंट के निवासियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. लोगों का कहना है कि उन्होंने 5 साल पहले करोड़ों रुपये जमा कर इस हाई टेक सोसाइटी में घर खरीदा था, लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी उनकी सोसाइटी के बाहर सड़क टूटी पड़ी है.
करनाल- सीएम सिटी में लोगों ने चुनाव बहिष्कार का किया एलान
सीएम सिटी करनाल में लोगों चुनाव बाहिष्कार का एलान किया है. रास रेजीडेंसी, प्लान एन्क्लेव, पाल्म रेजीडेंसी, जेजेबी और विकास कॉलोनी के लोगों ने टूटी सड़कों और यातायात असुविधाओं को लेकर पिछले कई सालों से विकास में अनदेखी के चलते चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है.
गुरुग्राम- विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सैनिकों ने की महापंचायत
गुरुग्राम के तावडू में विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सैनिकों ने 84 पाल की पंचायत का आयोजन किया. इलाके में विकास कार्य न होने से नाराज पंचायत में लोगों ने फैसला किया कि अबकी बार वोट सिर्फ उनके इलाके के उम्मीदवारों को ही जाएगा. इसलिए उन्होंने सभी दलों के लिए कहा कि इस बार टिकट उनके इलाके के ही किसी व्यक्ति को दिया जाए.
चंडीगढ़- कल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया कल यानि 27 सितंबर से शुरू हो जाएगी. प्रत्याशी संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन पत्र जमा करवाएंगे. नामांकन प्रक्रिया 4 अक्तूबर तक चलेगी जबकि मतदान की तिथि 21 अक्तूबर निर्धारित है.