हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

22 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें देखें - हरियाणा की बड़ी खबरें सितंबर 2019

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है. सभी नेता जनसभा करने में जुट गए हैं. इस चुनाव स्पेशल न्यूज बुलेटिन में हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की हर खबर देखें-

haryana election news

By

Published : Sep 22, 2019, 11:03 PM IST

22 सितंबर को हुई दिनभर की राजनीतिक हलचल देखिए फटाफट अंदाज में-

22 सितंबर की हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें देखें.

रोहतक- चौ.देवीलाल की जयंती पर जेजेपी का शक्ति प्रदर्शन
चौधरी देवीलाल की जयंती पर जेजेपी ने रोहतक में रैली आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन किया. भीड़ को देख गदगद हुए दुष्यंत चौटाला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस मैदान में कांग्रेस ने अपना दम दिखाया, जिस मैदान में बीजेपी ने अपना दम दिखाया और 14 दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी अपना दम दिखाना चाह रहे थे लेकिन इस मेला ग्राउंड में नजर घुमा के देख लो. अब जनता बदलाव चाहती है और उस बदलाव के लिए 29 दिन मेहनत करनी पड़ेगी.

रोहतक- जेजेपी की रैली में उमड़े युवा और महिलाएं
रोहतक में हुई जेजेपी की रैली में युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. महिलाओं ने कहा कि वह दुष्यंत चौटाला में देवीलाल की छवि देखती है और आज दुष्यंत और नैना चौटाला को देखने के लिए इतनी भीड़ आई है.

दिल्ली- कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक
हरियाणा कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की पहली बैठक दिल्ली में हुई. मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन किरण चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कमेटी के तमाम सदस्य मौजूद रहे. बैठक में मेनिफेस्टो को लेकर चर्चा की गई.

दिल्ली- बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक
दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यलय में में हरियाणा बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, प्रदेश बीजेपी प्रभारी अनिल जैन और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे. इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा की गई.

रोहतक- अशोक तंवर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कसा तंज
कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि जब 18 को घोषणा पत्र की घोषणा हो गई थी तो दिल्ली में मीटिंग किस लिए की. पार्टी का अपना एक एजेंडा है. पार्टी में सीएम पद के कई चेहरे हैं और जो नेता कई चुनाव लड़ चुके हैं, उन्हें अब दूसरों को मौका देना चाहिए.

चंडीगढ़- आम आदमी पार्टी ने 22 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
हरियाणा में आम आदमी पार्टी इस बार पूरी ताकत से चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है. पार्टी सभी 90 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. पार्टी ने 22 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

सोनीपत- 'चौटाला परिवार के एक न होने की वजह से छोड़ा साथ'
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने जेजेपी से गठबंधन तोड़ने को लेकर एक बार फिर जेजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उनका परिवार एक होगा लेकिन एक होने की बजाय उनके परिवार में और तनाव बढ़ गया. जिसके चलते उनकी पार्टी ने जेजेपी के साथ गठबंधन तोड़ा है.

गुरुग्राम- शिवसेना का कार्यकर्त्ता सम्मलेन
गुरुग्राम में शिवसेना का कार्यकर्त्ता सम्मलेन आयोजित किया गया. इस दौरान शिवसेना ने सदस्य अभियान चलाया. जहां सैकड़ों लोगों ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की है.

फरीदाबाद- बसपा के सम्मेलन में जमकर चले लाठी-डंडे
बल्लभगढ़ में बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर लाठी डंडे चले. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बल्लभगढ़ से उतारे गए बसपा प्रत्याशी का विरोध किया और सम्मेलन में हंगामा कर दिया. कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा इस दौरान पिछले दरवाजे से निकलकर भाग गए.

करनाल- चुनाव की तैयारियां शुरू, प्लास्टिक पर रहेगा बैन
करनाल में चुनाव का एलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार चुनाव में सिंगल प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और जो प्रयोग करते हुए मिला उसकी चुनाव सामग्री जब्त कर ली जाएगी.

झज्जर- कांग्रेस नेता राजेश जून ने भी किया चुनाव लड़ने का एलान
कांग्रेस में टिकट वितरण से पहले ही बगावती सुर उठने लगे हैं. बहादुरगढ़ से कांग्रेस नेता राजेश जून कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और कहा कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिली तो वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details