16 सितंबर को हुई दिनभर की राजनीतिक हलचल देखिए फटाफट अंदाज में-
16 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें देखें - जेपी नड्डा रादौर
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है. सभी नेता जनसभा करने में जुट गए हैं. इस चुनाव स्पेशल न्यूज बुलेटिन में हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की हर खबर देखें-
यमुनानगर- रौदार में जेपी नड्डा ने की रैली
रादौर में बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की तरफ से अनाजमंडी में रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिरकत की. नड्डा ने लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
कुरुक्षेत्र- धर्मनगरी में बीजेपी का मंथन
कुरुक्षेत्र में जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में नड्डा ने सीएम मनोहर लाल की प्रंशसा करते हुए कहा कि सीएम ने प्रदेश को कैरोसिन फ्री करने के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है. आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा कार्यकर्ताओं को मेहनत और ईमानदारी के साथ दोबारा मनोहर सरकार बनानी है.
सोनीपत- हुड्डा और सैलजा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित
सोनीपत में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान विधायक कुलदीप शर्मा, विधायक जयतीर्थ दहिया सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
अंबाला- अनिल विज का कांग्रेस पर तंज
फरीदाबाद से हुड्डा-सैलजा की जोड़ी ने चुनाव प्रचार की शुरुआत की. इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कटाक्ष किया और कहा कि वो दोनों रिजेक्टेड माल हैं. राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा कि ना तो कांग्रेस के पास नेता हैं और ना ही नीयत.
अंबाला- विज ने अशोक अरोड़ा को लेकर इनेलो पर ली चुटकी
अनिल विज ने अशोक अरोड़ा के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर इनेलो पर चुटकी लेते हुए कहा कि जैसे डूबते जहाज से सारे पंछी उड़ जाते हैं, वैसे ही सभी लोग इनेलो को छोड़कर जा रहे हैं.
यमुनानगर- NRC को लेकर दुष्यंत ने सीएम पर किया कटाक्ष
सीएम मनोहर लाल ने असम की तर्ज पर हरियाणा में भी एनआरसी यानी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन लागू करने की बात कही है. इस पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री कहीं ना कहीं प्रदेश में हिन्दू-मुस्लिम टकराव पैदा करना चाहते हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये एक प्रोपेगेंडा है. एनआरसी से हरियाणा में कोई फर्क देखने को नहीं मिलेगा.
दिल्ली- NRC को लेकर पूर्व सीएम हुड्डा ने किया सरकार का समर्थन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के एनआरसी लागू करने के एलान का पूर्व सीएम हुड्डा ने समर्थन किया है. पूर्व सीएम ने कहा कि जो मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा वो कानून है. जो विदेशी है उसे बाहर जाना ही होगा. उनकी पहचान करना सरकार का काम है.
चंडीगढ़- चुनाव आयोग का नया लोगो, अब मोर करेगा लोगों को प्रेरित
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव का नया लोगो जारी किया है. नए लोगो में राष्ट्रीय पक्षी मोर को भी दर्शाया गया है. चुनाव आयाग ने कहा कि इस नए लोगो का उद्देश्य विधानसभा चुनाव को एक महोत्सव की तरह मनाना है ताकि प्रदेशवासी चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें.
फतेहाबाद- बराला ने इनेलो-जेजेपी पर ली चुटकी
इनेलो और जेजेपी के एक होने की खबरों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक तौर पर ये लोग एक हो या न हो, लेकिन मैं इन्हें समाजिक तौर पर एक होने की शुभकामनाएं देता हूं.
सिरसा- 'चौटाला परिवार में फूट के कारण जजपा से तोड़ा गठबंधन'
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने को लेकर कहा कि बसपा ने जजपा से गठबंधन इस शर्त पर किया था कि चौटाला परिवार एकजुट हो जाएगा. जजपा का दावा था कि बसपा गठबंधन कर ले तो पूरा परिवार तीन दिन में इकट्ठा हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
सिरसा- सुनीता दुग्गल और नैना चौटाला में जुबानी जंग शुरू
सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल और जेजेपी नेता नैना चौटाला में जुबानी जंग देखने को मिली. सुनीता दुग्गल ने जेजेपी को लेकर कहा कि जेजेपी जैसे क्षेत्रीय दलों का अब कोई वजूद नहीं है,जनता ने इन्हें नकार दिया है. इस बयान पर नैना चौटाला ने पलटवार करते हुए कहा कि सुनीता दुग्गल का कौन सा वजूद है वो तो मोदी के नाम पर चुनाव जीती है.
चरखी दादरी- चाचा को बीजेपी का टिकट दिलाने के लिए पुलिसकर्मी का फर्जीवाड़ा
चरखी दादरी में एक पुलिसकर्मी ने अपने चाचा को बीजेपी का टिकट दिलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम का फर्जी लेटर हेड बनाकर सीएम खट्टर को सिफारिश पत्र दिया. जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने पर चाचा-भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कैथल- ईवीएम और वीवीपैट की एकदिवसीय कार्यशाला
कैथल में जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम और वीवीपैट की विश्वसनीयता को जनता में कायम रखने के मकसद के लेकर लघु सचिवालय में मीडिया कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस एक दिवसीय कार्यशाला का में प्रिंट और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों ने भाग लिया.