हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

top 10 news haryana
top 10 news haryana

By

Published : Sep 13, 2020, 6:54 PM IST

1. 'हरियाणा में रैली करने के लिए आयोजक का नाम देने पर ही मिलेगी परमिशन'

हरियाणा में अब रैली या जनसभा करने के लिए आयोजक का नाम प्रशासन को देना होगा. अगर बिना परमिशन रैली या जनसभा की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ये जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने दी है.

2. किसान क्यों कर रहे हैं कृषि अध्यादेशों का विरोध? सुनिए क्या कहा गुरनाम सिंह चढूनी ने

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि केंद्र के कृषि अध्यादेश कुछ एक पूंजीपतियों के लिए है. ये कृषि अध्यादेश उपभोक्ता और उत्पादक दोनों के लिए ही काफी खतरनाक है.

3. कृषि अध्यादेशों का क्यों हो रहा है विरोध ? जानिए एक्सपर्ट की राय

कृषि विशेषज्ञ नीतीश थापर ने बताया कि कृषि के तीनों अध्यादेश सरकार द्वारा एक प्रयास है, ताकि समूचे देश के अंदर 'वन नेशन, वन मार्केट' की पॉलिसी को अमल में लाया जाए.

4. करनाल: PTI टीचर्स का प्रदर्शन जारी, सीएम निवास को घेरने की दी चेतावनी

करनाल में बर्खास्त पीटीआई टीचर्स का प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों ने कहा है यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे सीएम के निवास स्थान का घेराव करेंगे.

5. भिवानी में 21 अध्यापकों को किया गया हिंदी ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित

भिवानी में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम में हिंदी पढ़ाने वाले 21 अध्यापकों को राष्ट्रभाषा हिंदी ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

6. अंबाला: दो गोदामों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, मामले में SIT गठित

अंबाला पुलिस ने दो गोदामों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. बताया जा रहा है कि अवैध शराब को प्लास्टिक के कंटेनरों और पानी की बड़ी-बड़ी टंकियों में छुपाकर रखा गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया है.

7. पराली जलाने को लेकर सिरसा के 25 गांव रेड जोन में शामिल, किसान हुए नाराज

हरियाणा सरकार ने सिरसा के 25 गांवों को रेड जोन में शामिल किया है. ये वो गांव हैं जहां सबसे ज्यादा पराली जलाने के मामले सामने आते हैं. वहीं जिले के 51 गांव ऑरेंज जोन में शामिल हैं. उधर, किसान सरकार के इस फैसले से नाखुश हैं. उनका कहना है कि पराली ना जलाएं तो उसका क्या करें?

8. 'जिस भी सरकार ने किसानों पर लाठीचार्ज किया, वो दोबारा सत्ता में वापस नहीं आई'

कृषि अध्यादेश को लेकर एक बार फिर विधायक बलराज कुंडू ने सरकार के खिलाफ सख्त रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि ये सरकार किसान विरोधी है और जिसने भी किसानों पर लाठीचार्ज किया है वो दोबारा गद्दी पर विराजमान नहीं हुआ है.

9. अब 200 रुपये में गाय देगी बछड़ी को जन्म, कम रेट पर किसानों को जल्द मिलेगा टीका

पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन सोमवीर सांगवान ने कहा कि हरियाणा में इटली के सहयोग से एक प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है. जिसके तहत गायों को एक टीका लगाया जा रहा है. जिससे गाय केवल बछड़ी को ही जन्म देगी.

10. सोनीपत: मामूली कहासुनी को लेकर चाचा-भतीजे की चाकुओं से गोदकर हत्या

सोनीपत के गन्नौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मामूली काहसूनी को लेकर यहां चाचा भतीजे की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details