चंडीगढ़:टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) का 13वां दिन भारत के लिए शानदार रहा. 13वें दिन भारत की तरफ से तीन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और देश के लिए पदक की उम्मीदें जगाई. जेवलिन थ्रो में हरियाणा के नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) ने पहले ही प्रयास में फाइनल में जगह बनाई. वहीं हरियाणा के दो पहलवानों ने बढ़िया प्रदर्शन कर देश के लिए पदक जीतने की आस को बढ़ा दिया है.
नीरज चोपड़ा:टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics 2020) में बुधवार का दिन अच्छी खबर के साथ हुई. भारतीय पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी (Men's Javelin Throw) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सभी देशो को पछाड़ते हुए नंबर वन पायदान पर जगह बनाई. नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में ही 86.65 मीटर दूर भाला फेंका, जिसे दूसरे देश के खिलाड़ी छू भी नहीं पाए. नीरज चौपड़ा भाला फेंक ग्रुप ए के क्वॉलीफाई राउंड में टॉप पर जगह बना ली है.