चंडीगढ़:Tokyo olympics के 9वें दिन भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल को बड़ी झटका लगा है. हरियाणा के बॉक्सर और वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी अमित पंघल को हार का सामना करना पड़ा है और इसी के साथ ओलंपिक में उनका सफर खत्म हो गया. बता दें कि अमित पंघल ने 52 किलो भारवर्ग के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में कोलंबिया के हर्ने के हाथों 4-1 से हार मिली है. हरियाणा के रोहतक जिले के मुक्केबाज अमित पंघल ने पहली बार ओलंपकि में क्वालिफाई किया था. पंघल से भारत के लिए मेडल की बड़ी उम्मीदें थी. लेकिन आज उनकी हार के साथ ही सारी उम्मीदें खत्म हो गई.
दूसरी तरफ भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कोकूगीकन एरिना में जारी टोक्यो ओलंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 4-1 जीत दर्ज की थी. लवलीना का सामना चीनी ताइपे खिलाड़ी नियान चिन चेन से हुआ जिनको लवलीना ने 3 राउंड में धूल चटाई. इसी के साथ लवलीना ने सेमीफाइनल में पहुंच कर अपना एक पदक पक्का कर लिया है.