1. चुनाव आयोग की अहम बैठक आज
चुनाव आयोग की आज एक अहम बैठक होगी. जिसमें लंबित पड़े उपचुनाव के विवरण और समय पर चर्चा की जाएगी. कुल 49 सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसमें से 8 सीटों के लिए चुनाव कोरोना वायरस के कारण सितम्बर 2020 तक टाल दिया गया है.
2. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लेंगे समीक्षा बैठक
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत अभियान मिशन की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है.
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए 3. मौलाना साद के खिलाफ जांच पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई आज
निजामुद्दीन मरकज मामले में मौलाना साद के खिलाफ चल रही जांच को दिल्ली पुलिस से एनआईए को ट्रांसफर करने की मांग पर आज दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई कर सकता है.
4. आज से भोपाल में 10 दिनों का सम्पूर्ण लॉकडाउन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज रात से 10 दिनों का लॉकडाउन रहेगा. लॉक डाउन की वजह से इस दौरान आने वाले बकरीद और रक्षाबंधन का त्यौहार घरों में ही मनाया जाएगा.
5. राजस्थान हाई कोर्ट आज सचिन पायलट की याचिका पर फैसला सुनाएगा
राजस्थान हाईकोर्ट आज सचिन पायलट खेमे की याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा. चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता फैसला सुनाएंगे. हाई कोर्ट ये तय कर सकता है कि स्पीकर द्वारा सचिन पायलट और 18 विधायकों को जारी अयोग्यता नोटिस वैध हैं या नहीं. इन नोटिसों को रद्द किया जाए या नहीं.
6. गोहाना: बिजली मंत्री रणजीत चौटाला सुनेंगे जनसमस्याएं
बिजली मंत्री रणजीत सिंह आज पीडब्लूडी रेस्ट हाउस गोहाना में जनसमस्याएं सुनेंगे. निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार बिजली मंत्री आज सुबह 10:30 बजे पीडब्लूडी रेस्ट हाउस गोहाना पहुंचेंगे. समस्याएं सुनने के बाद उनका रात्रि ठहराव भी गोहाना में ही होगा. शनिवार सुबह 9:00 बजे वह गोहाना से सिरसा के लिए रवाना होंगे.