हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

टोक्यो ओलंपिक में दम दिखाएंगे चंडीगढ़ के ये तीन शूटर

चंडीगढ़ से इस बार तीन शूटर टोक्यो ओलंपिक में अपना दम दिखाएंगे. शूटर अंजुम मोदगिल, अंगदवीर सिंह बाजवा और यशस्विनी देसवाल ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है.

chandigarh shooters qualified tokyo olympics
chandigarh shooters qualified tokyo olympics

By

Published : Apr 5, 2021, 9:35 PM IST

चंडीगढ़:टोक्यो ओलंपिक में शहर के तीन शूटर भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा बने हैं. ये पहली बार है कि जब क्षेत्र से एक ही खेल से तीन खिलाड़ियों का चयन ओलंपिक जैसे इवेंट में हुआ है.

शहर की शूटर अंजुम मोदगिल को ओलंपिक टिकट मिला है. टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली अंजुम मोदगिल 10 मीटर राइफल में देश की नंबर वन और वर्ल्ड की नंबर दो खिलाड़ी हैं. अंजुम ने पिछले साल कई बड़े इवेंट जीते. दिल्ली में आयोजित 12वीं सरदार सज्जन सिंह सेठी मेमोरियल में तो अंजुम ने 10 मीटर एयर राइफल में विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया था.

अंजुम मोदगिल.

अंजुम मोदगिल का प्रोफाइल

  • नाम - अंजुम मोदगिल
  • जन्म - 5 जनवरी, 1994
  • ऊंचाई - 5.5 फीट
  • इंवेट -शूटिंग
  • रैंकिंग - 10 मीटर एयर राइफल में वर्ल्ड नंबर दो खिलाड़ी
  • साल 2018 साउथ कोरिया में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल के इंडविजुअल और टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.
  • साल 2018 ऑस्ट्रेलिया गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 मीटर थ्री पोजिशन में सिल्वर मेडल जीता.
  • साल 2017 ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आयोजित कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल में ब्रांज मेडल और 50 मीटर राइफल प्रोन में ब्रांज मेडल जीता.
  • साल 2019 में अर्जुन अवॉर्ड.
    अंगदवीर सिंह बाजवा.

अंगदवीर बाजवा का प्रोफाइल

शहर के शूटर अंगदवीर सिंह बाजवा ओलंपिक की स्कीट प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. हाल ही में शूटर अंगदवीर सिंह बाजवा ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल हासिल किए थे. उन्होंने स्कीट की मिक्सड प्रतिस्पर्धा में शहर की ही शूटर गनीमत सेखों के साथ जोड़ी बनाकर गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा अंगदवीर सिंह बाजवा, गुरजोत खांगुरा और मैराज अहमद खान ने स्टीक स्पर्धा के साथ टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.

अंगदवीर सिंह बाजवा ने पिछले साल दोहा में आयोजित 14वीं एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश के लिए पहली बार स्कीट स्पर्धा में ओलंपिक कोटा हासिल किया था. भारत को इस तरह पहली स्कीट स्पर्धा में एशियाई चैंपियन मिला था.

ये भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर बोर्ड से डीएड करने वाले जेबीटी की भर्ती खतरे में, जिला मौलिक अधिकारियों से मांगी गई ये रिपोर्ट

बता दें किं कुवैत में आयोजित एशियन शॉटगन चैंपियनशिप में अंगद ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. इस प्रतियोगिता में अंगद ने 60 में से 60 टारगेट हासिल कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था. अंगद के पिता गुरपाल सिंह बाजवा का कनाडा में होटल का बिजनेस है. अंगद ने सबसे पहले कनाडा में ही शूटिंग के गुर सीखे. साल 2015 में वह शूटिंग में करियर बनाने के लिए भारत वापस लौट आए थे.

अंगदवीर सिंह बाजवा.

अंगदवीर सिंह बाजवा का प्रोफाइल

  • नाम - अंगदवीर सिंह बाजवा
  • जन्म - 24 नवंबर,1995
  • इवेंट - स्कीट शूटिंग
  • साल 2019 दोहा में आयोजित मेंस स्कीट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता. इसी प्रतियोगिता के टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.
  • साल 2015 कुवैत में आयोजित मेंस जूनियर स्कीट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता. इसी प्रतियोगिता के टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता.
  • साल 2018 कुवैत में आयोजिता मेंस जूनियर स्कीट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता.
    यशस्विनी देसवाल

यशस्विनी देसवाल की प्रोफाइल

डीएवी कॉलेज की पूर्व छात्रा यशस्विनी देसवाल ने भी ओलंपिक टिकट हासिल किया है. दस मीटर एयर पिस्टल में वर्ल्ड की नंबर पांच खिलाड़ी यशस्विनी सिंह देसवाल ने दुनिया की नंबर एक निशानेबाज कोस्तेविच को पछाड़कर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर देश के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया था.

यशस्विनी सिंह देसवाल का प्रोफाइल

  • नाम - यशस्विनी सिंह देसवाल
  • जन्म - 30 मार्च, 1997
  • हाइट - 165 सीएम
  • इवेंट - 10 मीटर एयर पिस्टल
  • साल 2019 ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में गोल्ड.
  • 2014 में जूनियर वर्ल्ड कप चैंपियन बनीं.

ये भी पढ़ें-आंदोलन को विस्तार देने की कोशिश, 18-19 अप्रैल को झारखंड में रहेंगे राकेश टिकैत

ABOUT THE AUTHOR

...view details