चंडीगढ़:टोक्यो ओलंपिक में शहर के तीन शूटर भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा बने हैं. ये पहली बार है कि जब क्षेत्र से एक ही खेल से तीन खिलाड़ियों का चयन ओलंपिक जैसे इवेंट में हुआ है.
शहर की शूटर अंजुम मोदगिल को ओलंपिक टिकट मिला है. टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली अंजुम मोदगिल 10 मीटर राइफल में देश की नंबर वन और वर्ल्ड की नंबर दो खिलाड़ी हैं. अंजुम ने पिछले साल कई बड़े इवेंट जीते. दिल्ली में आयोजित 12वीं सरदार सज्जन सिंह सेठी मेमोरियल में तो अंजुम ने 10 मीटर एयर राइफल में विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया था.
अंजुम मोदगिल का प्रोफाइल
- नाम - अंजुम मोदगिल
- जन्म - 5 जनवरी, 1994
- ऊंचाई - 5.5 फीट
- इंवेट -शूटिंग
- रैंकिंग - 10 मीटर एयर राइफल में वर्ल्ड नंबर दो खिलाड़ी
- साल 2018 साउथ कोरिया में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल के इंडविजुअल और टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.
- साल 2018 ऑस्ट्रेलिया गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 मीटर थ्री पोजिशन में सिल्वर मेडल जीता.
- साल 2017 ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आयोजित कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल में ब्रांज मेडल और 50 मीटर राइफल प्रोन में ब्रांज मेडल जीता.
- साल 2019 में अर्जुन अवॉर्ड.
अंगदवीर बाजवा का प्रोफाइल
शहर के शूटर अंगदवीर सिंह बाजवा ओलंपिक की स्कीट प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. हाल ही में शूटर अंगदवीर सिंह बाजवा ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल हासिल किए थे. उन्होंने स्कीट की मिक्सड प्रतिस्पर्धा में शहर की ही शूटर गनीमत सेखों के साथ जोड़ी बनाकर गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा अंगदवीर सिंह बाजवा, गुरजोत खांगुरा और मैराज अहमद खान ने स्टीक स्पर्धा के साथ टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.
अंगदवीर सिंह बाजवा ने पिछले साल दोहा में आयोजित 14वीं एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश के लिए पहली बार स्कीट स्पर्धा में ओलंपिक कोटा हासिल किया था. भारत को इस तरह पहली स्कीट स्पर्धा में एशियाई चैंपियन मिला था.