हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में कोरोना के 3 नए मरीज आए सामने, संख्या बढ़कर हुई 26 - चंडीगढ़ कोरोना मरीज

चंडीगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब चंडीगढ़ में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद यूटी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है.

corona
corona

By

Published : Apr 19, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 3:34 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस ने चंडीगढ़ में फिर से रफ्तार पकड़ ली है. पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को चंडीगढ़ में 3 नए मरीज सामने आए हैं जिससे चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है.

ये तीन मरीज सेक्टर 30 की रहने वाली कोरोना पॉजिटिव महिला के पति, उनका बेटा और पोता हैं. बता दें कि 2 दिन पहले सेक्टर 30 के रहने वाली 52 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद उनके पूरी परिवार के सैंपल लिए गए थे और उन् लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद महिला के पति, उनका बेटा और उनका पोता भी संक्रमित पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-सिरसाः लॉकडाउन में फसल की कटाई के साथ खेत में पढ़ाई कर रहे छात्र

इन 3 नए मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 26 तक पहुंच गई है जिनमें से 15 एक्टिव मरीज हैं जबकि 11 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. चंडीगढ़ में अभी तक किसी भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत नहीं हुई है.

चंडीगढ़ से सटे मोहाली में कोरोना वायरस के 4 नए पीड़ित सामने आए हैं यह व्यक्ति उस व्यक्ति के संपर्क में थे जो चंडीगढ़ में पीजीआई में काम करता था. उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों के टेस्ट किए गए थे जिनमें से चार लोगों की आज रिपोर्ट आई है जो कि पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी लोग नया गांव के रहने वाले हैं. मोहाली में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की गिनती 57 से बढ़कर 61 हो गई है.

ये भी पढ़ें-CORONA: गुरुग्राम में 50 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत

Last Updated : Apr 19, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details