चंडीगढ़: पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. अगर बात चंडीगढ़ की करें तो यहां भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को चंडीगढ़ में तीन नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. ये तीनों ही मरीज बापू धाम कॉलोनी में मिले हैं.
गुरुवार को मिले मरीजों मे एक 74 साल के बुजुर्ग, एक 4 साल की बच्ची और एक 7 साल का बच्चा शामिल है. इन मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 423 तक पहुंच चुकी है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 88 है. वहीं गुरुवार को सात मरीज ठीक भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इन मरीजों में 5 मरीज सेक्टर-25, एक मरीज सेक्टर-26 और एक मरीज राम दरबार का रहने वाला है.