हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़: PU के 3 हॉस्टल्स को बनाया जाएगा कोरोना वार्ड - पंजाब यूनिवर्सिटी हॉस्टल कोरोना वार्ड चंडीगढ़

चंडीगढ़ प्रशासन ने पंजाब यूनिवर्सिटी के तीन हॉस्टल्स को कोरोना वार्ड बनाने का निर्णय लिया है. हॉस्टल में ही कोरोना मरीजों को इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

corona ward in chandigarh
पीयू के 3 हॉस्टल्स को बनाया जाएगा कोरोना वार्ड

By

Published : Aug 13, 2020, 7:41 PM IST

चंडीगढ़: यूटी में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. जिसको लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है. जिसके तहत प्रशासन ने फैसला किया है कि पंजाब यूनिवर्सिटी के तीन हॉस्टल और एक होटल को कोरोना वार्ड बनाया जाएगा. इसके अलावा पीजीआई और जीएमसीएच-32 अस्पताल को 100-100 बेडों की व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

पीजीआई और जीएमसीएच-32 अस्पताल के अलावा पंजाब यूनिवर्सिटी के तीन हॉस्टल, हॉस्टल नंबर-8, 9 और 10 में कुल 600 बेडों की व्यवस्था की जाएगी. दूसरी तरफ चंडीगढ़ सेक्टर-17 में स्थित होटल जेम्स में भी करोना वार्ड बनाया जाएगा. जहां पर मरीजों को इलाज की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. मरीज निर्धारित शुल्क का भुगतान कर वहां पर सुविधाएं ले सकते हैं. इसके अलावा इंडस्ट्री एरिया स्थित ईडन हॉस्पिटल में भी रोगियों का इलाज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:भिवानी में मिले 12 नए कोरोना केस, 5 मरीज भी हुए ठीक

चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने बताया कि आगामी मंगलवार को चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर शहर के सभी पार्षदों के साथ एक बैठक करेंगे और उनसे कोरोना के रोकथाम के बारे में बातचीत करेंगे. इस बैठक में सांसद किरण खेर भी शामिल होंगी. बैठक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details