दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के पाले में आज तीन बड़े नेता आ गए हैं. दो बीजेपी (BJP) और एक इनेलो नेता ने (INLD) कांग्रेस पार्टी (Congress) को ज्वॉइन कर लिया है. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में इन नेताओं ने कांग्रेस (Congress) की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा समेत कई नेता मौजूद रहे.
हरियाणा में विभिन्न पार्टियों में शामिल रहे तीन बड़े नेताओं ने आज कांग्रेस पार्टी (Congress) का दामन थाम लिया. बीजेपी से टिकट के दावेदार रहे बिजनेसमैन अशोक गोयल मंगालीवाला (Ashok Goyal), ऐलनाबाद से बीजेपी के उम्मीदवार रहे पवन बेनीवाल (Pawan Beniwal) और पूर्व सांसद तारा सिंह के बेटे इनेलो नेता कंवरजीत सिंह (Kanwarjeet Singh) आज कांग्रेस में शामिल हो गए.