चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने खराब मौसम के मद्देनजर खरीदे गए गेहूं के उठान कार्य में तेजी लाने के लिए 3 मई तक हिसार, जींद, सिरसा और फतेहाबाद को छोड़कर राज्य के अन्य जिलों में गेहूं की खरीद नहीं किए जाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन लेकर जा रहा टैंकर असंध के पास हुआ खराब, रोडवेज की क्रेन से पहुंचाई गई मदद
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2021 तक 396 मंडी/खरीद केन्द्रों पर कुल 83.51 लाख टन गेहूं की आमद हुई, जिसमें से 80.37 लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है. 1 मई को 20, 311 टन गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा की गई है.