हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन, निजी अस्पतालों में 250 रुपये कीमत - हरियाणा में कोरोना अपडेट

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि सरकारी अस्पतालों में यह वैक्सीन मुफ्त जबकि सरकार द्वारा सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में 250 रुपये में लगाई जाएगी.

The third phase of the corona vaccine will start in Haryana from Monday
हरियाणा में सोमवार से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण

By

Published : Feb 28, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 3:23 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में पहली मार्च, 2021 से कोविड-19 वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शुभारम्भ करेंगे.

गौरतलब है कि राज्य के स्वास्थ्य महकमे ने कोविड-19 वैक्सीन रोल आउट का पहला और दूसरा चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. तीसरे चरण में अब 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा 45 वर्ष से 60 वर्ष की आयु वाले वो लोग जिन्हें कोई सह-रुग्णता (को-मोरबिडिटीज) वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि सरकारी अस्पतालों में यह वैक्सीन मुफ्त जबकि सरकार द्वारा सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में 250 रुपये में लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए मुस्तैद है और यह वैक्सीन वायरस से सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करती है और इसके प्रसार को रोकने में मदद करती है.

कोविड-19 वैक्सीन रोलआउट के तीसरे चरण तीन के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि इस चरण में दो तरह के लाभार्थियों को वैक्सीन दी जाएगी. पहले वे हैं जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है और दूसरी तरह के लाभार्थियों में 45 वर्ष से 60 वर्ष की आयु वाले सह-रुग्णता वाले लोग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सह-रुग्णता वाले लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सरकारी या पंजीकृत निजी चिकित्सक से सह-रुग्णता के संबंध में एक प्रमाण-पत्र लेना होगा.

इस अभियान के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए अरोड़ा ने बताया कि लाभार्थी सरकार द्वारा संचालित किसी भी कोविड वैक्सीन केंद्र पर जाकर मुफ्त में वैक्सीन लगवा सकते हैं या फिर वे कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु ऐप पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन सॉफ्टवेयर पर सीनियर सिटीजन का रजिस्ट्रेशन शुरू

Last Updated : Mar 1, 2021, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details