हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में इस बार जलाया जाएगा देश का सबसे बड़ा रावण, 30 लाख में बनकर हुआ तैयार - चंडीगढ़ में सबसे ऊंचा रावण

इस साल दशहरे वाले दिन पूरे देश का ध्यान चंडीगढ़ की तरफ रहेगा क्योंकि इस बार यहां कुछ अलग तरीके से दशहरे का त्योहार मनाया जाएगा.

चंडीगढ़ में जलाया जाएगा देश का सबसे बड़ा रावण,

By

Published : Sep 26, 2019, 3:34 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 4:17 PM IST

चंडीगढ़: इस बार चंडीगढ़ में होने वाला दशहरा इतिहास रचने वाला है क्योंकि देश के सबसे बड़े रावण का दहन इस साल चंडीगढ़ में किया जाएगा. 221 फीट ऊंचा रावण का ये पुतला धनास कॉलोनी के परेड ग्राउंड में तैयार किया जा रहा है.

40 कारीगर बना रहे 221 फीट का रावण
40 कारीगर इस 221 फीट के रावण को तैयार करने के लिए जुटे हैं. रावण के हाथ और तलवार की लंबाई 55 फीट और भार 3 क्विंटल होगा. प्रदूषण के मद्देनज़र इसमें ईको-फ्रेंडली पटाखों का इस्तेमाल किया गया है. रावण का पुतला जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा और 2 अक्टूबर को धनास कॉलोनी के परेड ग्राउंड में खड़ा दिया जाएगा.

जानें कैसे इस दशहरे पर चंडीगढ़ रचेगा इतिहास

30 लाख रुपए का आया खर्चा
इस रावण के पुतले की खास बात ये है कि इस रिमोट के जरिए दहन किया जाएगा. दुनिया के सबसे ऊंचे इस रावण को तैयार करने के लिए 30 लाख रुपए का खर्चा आया है.

जानें रावण के पुतले की खास बातें

  • रावण के पुतले का सिर 70 फीट ऊंचा है
  • इस पुतले में करीब 300 किलो का वजन है
  • रावण की तलवार 55 फीट ऊंची है

  • रावण के जूते की लंबाई 40 फीट

ये भी पढ़ें:भिवानी: प्रशासन की लापरवाही के चलते गाय की मौत, शव को लेकर गौरक्षकों ने किया प्रदर्शन

Last Updated : Sep 26, 2019, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details