चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) और गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) के बीच वैसे तो कई बार कई मुद्दों को लेकर टकराव होता रहा है, लेकिन इस बार फिर एक नया टकराव देखने को मिल सकता है. दरअसल मुख्यमंत्री ने एक आईपीएस अधिकारी को परिवहन विभाग का प्रिंसिपल सेक्रेटरी (Principal Secretory Transport Department) नियुक्त किया है. वह भी इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) की सहमति ना होने के बावजूद.
दरअसल आईपीएस कला रामचंद्र (IPS Kala Ramachandran) को परिवहन विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त करने पर सरकार में फिर से अंदरूनी विवाद खड़ा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, जब गृह सचिव ने आईपीएस कला रामचंद्रन और अन्य आईपीएस के तबादले की फाइल गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) को भेजी तो उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग (डीओपीटी) की सलाह के बिना आईपीएस को तबादले में प्रधान सचिव लगाने से इनकार करते हुए फाइल सीएम को भेज दी थी, बावजूद इसके हुआ उलटा.
सूत्रों के मुताबिक सीएम ने लिखा कि डीओपीटी से मंजूरी बाद में ले ली जाएगी. इस पर अनिल विज ने डीओपीटी से सलाह के निर्देश दिए व होम सेक्रेटरी को फाइल भेज दी. अब विज की सलाह माने बिना रविवार को आईपीएस रामचंद्रन का तबादला ट्रांसपोर्ट में कर दिया गया है, जबकि सामान्य तौर पर इस तरह के पद पर आईएएस अधिकारी तैनात होते हैं.
ये भी पढ़ें-बीजेपी के 'दिल्ली दरबार' पहुंचा सीएम और विज का CID विवाद, अब जेपी नड्डा करवाएंगे सुलह
जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री विज आईपीएस अधिकारीय को आईएएस कैडर की पोस्ट पर लगाने के पक्ष में नहीं हैं. जबकि, सरकार परिवहन विभाग में आईपीएस-एचपीएस की नियुक्ति कर रही है. शत्रूजीत कपूर के साथ जिलों में आरटीए के ज्यादातर पदों पर डीएसपी लगाए गए हैं. डायरेक्टर पद पर भी आईपीएस तैनात हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री के बीच छिड़ा विवाद और खिंच सकता है.