ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

4 से 6 नवम्बर तक चलेगा हरियाणा विधानसभा का सत्र, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ - विधायकों की शपथ कार्यक्रम हरियाणा

हरियाणा की खट्टर सरकार के दूसरे कार्यकाल से पहले विधायकों को शपथ दिलवाने समेत स्पीकर एवं डिप्टी स्पीकर के चुनाव को लेकर हरियाणा विधानसभा का सत्र 4 नवंबर से बुलाया गया है.

haryana vidhan sabha session program
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 7:30 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 8:09 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की खट्टर सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला विधानसभा सत्र 4 नवंबर से शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेगा. विधानसभा सत्र को लेकर विधानसभा की तरफ से टेंटेटिव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

पहले दिन होगा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव
4 से 6 नवंबर तक चलने वाले विधानसभा के सत्र के पहले दिन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू होगी. पहले दिन की शुरुआत कार्यकारी अध्यक्ष की तरफ से विधायकों को शपथ दिलाने के साथ होगी. जिसके बाद पहले दिन ही स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा.

in article image
4 से 6 नवम्बर तक चलेगा हरियाणा विधानसभा का सत्र

दूसरे दिन होगा राज्यपाल का अभिभाषण
सत्र के दूसरे दिन 5 नवंबर को सत्र की शुरुआत सुबह 10:30 बजे होगी दूसरे दिन सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके पश्चात शोक प्रस्ताव रखे जाएंगे और दूसरे दिन के सत्र की समाप्ति तक राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा एवं धन्यवाद प्रस्ताव पास होगा.

6 नवंबर को अंतिम दिन
अंतिम दिन यानि 6 नवंबर को सत्र की कार्यवाही सुबह 10:00 बजे शुरू होगी जिसमें विधायी कार्य और अन्य कार्य किए जाएंगे जिसके बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.

कांग्रेस उठा सकती है आर्थिक मंदी का मुद्दा

ये भी देखना होगा कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से स्पीकर एवं डिप्टी स्पीकर की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाती है. वहीं कांग्रेस आर्थिक मंदी का मुद्दा हरियाणा विधानसभा में उठाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-जित दूध दही का खाणा, ऐसा कसूता है म्हारा हरियाणा, हरियाणा दिवस पर जानिए कैसे बना हरियाणा ?

Last Updated : Nov 1, 2019, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details