चंडीगढ़:बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरियाणा में आज से टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत हो रही है. आज से हरियाणा में हर रोज़ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कोरोना के मरीजों को एक्सपर्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर टेलीमेडिसिन के माध्यम से उपचार की सलाह देंगे. इसके लिए कोई भी मरीज़ 1075 नंबर पर फोन करके डॉक्टर की सलाह ले सकता है.
आपको बता दें कि हरियाणा में जिस तेज़ी से कोरोना के मरीज़ बढ़ रहे हैं. उससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर मरीजों का बोझ बढ़ता जा रहा है. कई जिलों में अब अस्पताल में बेड की संख्या भी कम रह गई है, कई जगह डॉक्टर पूरे मरीजों को ठीक से नहीं देख पा रहे. ऐसे में सरकार ने अब कोरोना मरीजों के लिए टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की है. जिससे वो घर बैठे डॉक्टरों की सलाह ले सकते हैं.