हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कैथल के इस लाल ने भारत को जिताया कबड्डी वर्ल्ड कप, हुआ जोरदार स्वागत

कैथल लौटने पर कबड्डी टीम के कप्तना फौजी अमरजीत का गांववासियों ने जोरदार स्वागत किया. ढोल-नगाड़ों और फूल माला पहनाकर फौजी अमरजीत को जीत की शुभकामनाएं दी गई.

भारतीय कबड्डी टीम के कैप्टन फौजी अमरजीत

By

Published : Jul 30, 2019, 5:22 PM IST

कैथल: मलेशिया के मलेका में कबड्डी वर्ल्ड कप खेला गया. फाइनल मैच में भारतीय टीम ने कैथल निवासी फौजी अमरजीत की अगुवाई में इराक को 30 अंकों से हरा कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया. फाइनल मैच में टीम इंडिया ने 57 अंक हासिल किए, जबकि इराक की टीम 27 अंकों पर ही सिमट गई. इस मैच में अमरजीत ने कप्तान के तौर पर 19 रेड प्वाइंट हासिल किए और बेस्ट प्लेयर का खिताब भी अपने नाम किया.

फौजी अमरजीत का जोरदार स्वागत

फौजी अमरजीत का जोरदार स्वागत
कैथल लौटने पर फौजी अमरजीत का गांववासियों ने जोरदार स्वागत किया. ढोल-नगाड़ों और फूल माला पहनाकर फौजी अमरजीत को जीत की शुभकामनाएं दी गई. इस मौके पर फौजी अमरजीत ने कहा कि ये जीत पूरी टीम की मेहनत और लगन का नतीजा है. पूरी टीम ने एकजुट होकर खेला, जिसका नतीजा रहा कि वो वर्ल्ड कप हासिल कर सके.

पुरुष और महिला दोनों टीमों ने जीता फाइनल
मलेशिया में कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन 21 जुलाई से 28 जुलाई तक किया गया. कबड्डी वर्ल्ड कप 2019 में 32 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया. अगर बात करें भारत की, तो भारत ने सभी 12 मैचों में शानदार जीत हासिल की. बता दें इस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला और पुरुष दोनों टीमों ने ही फाइनल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details