चंडीगढ़: शिक्षा विभाग में चल रहे ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव (Online Teacher Transfer Drive) को लेकर विभाग ने कई बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट की है. विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 1038 शिक्षकों, जिनमे (प्रिंसिपल,पीजीटी और टीजीटी) शामिल हैं, के तबादला आदेश पॉलिसी में गलत फॉर्मूला लगने की वजह से अन्य स्कूलों में हो गए थे. उसमें सुधार करते हुए अब उचित फॉर्मूले के तहत उन्हें नए स्कूल दिए हैं.
यह स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी एक शिक्षक का स्थानांतरण प्रभावित होता है तो उस वजह से अन्य शिक्षकों का स्थानांतरण भी प्रभावित होता है. इसलिए जो अध्यापक यह शिकायत कर रहे हैं कि उनके द्वारा सुगम संपर्क पर शिकायत नहीं डाली गई थी, फिर भी उनके स्थानांतरण आदेश में बदलाव किया गया है, ऐसे अध्यापकों के लिए विभाग ने स्थिति स्पष्ट की है. विभाग की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है शिक्षक ऐसी किसी अफवाह पर ध्यान ना दें, जिसमें कहा जा रहा कि केवल सुगम पोर्टल पर शिकायत देने वाले शिक्षकों के ही फिर से तबादले किये गए हैं.