हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गलत ट्रांसफर किये गये 1038 टीचर के दोबारा हुए तबादले, जल्द शुरू होगा जेबीटी ट्रांसफर - jbt teacher transfer news

हरियाणा में टीचर के तबादले (teacher transfer in haryan) को लेकर चल रही शिकायतों पर विभाग ने स्पष्टीकरण जारी किया है. विभाग के मुताबिक 1038 शिक्षकों के ट्रांसफर दोबारा किये गये हैं क्योंकि गलत फार्मूला के आधार पर उनके तबादले हो गये थे.

हरियाणा में टीचर ट्रांसफर अपडेट
हरियाणा में टीचर ट्रांसफर अपडेट

By

Published : Sep 2, 2022, 8:28 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 8:40 PM IST

चंडीगढ़: शिक्षा विभाग में चल रहे ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव (Online Teacher Transfer Drive) को लेकर विभाग ने कई बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट की है. विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 1038 शिक्षकों, जिनमे (प्रिंसिपल,पीजीटी और टीजीटी) शामिल हैं, के तबादला आदेश पॉलिसी में गलत फॉर्मूला लगने की वजह से अन्य स्कूलों में हो गए थे. उसमें सुधार करते हुए अब उचित फॉर्मूले के तहत उन्हें नए स्कूल दिए हैं.

यह स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी एक शिक्षक का स्थानांतरण प्रभावित होता है तो उस वजह से अन्य शिक्षकों का स्थानांतरण भी प्रभावित होता है. इसलिए जो अध्यापक यह शिकायत कर रहे हैं कि उनके द्वारा सुगम संपर्क पर शिकायत नहीं डाली गई थी, फिर भी उनके स्थानांतरण आदेश में बदलाव किया गया है, ऐसे अध्यापकों के लिए विभाग ने स्थिति स्पष्ट की है. विभाग की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है शिक्षक ऐसी किसी अफवाह पर ध्यान ना दें, जिसमें कहा जा रहा कि केवल सुगम पोर्टल पर शिकायत देने वाले शिक्षकों के ही फिर से तबादले किये गए हैं.

विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जिन शिक्षकों ने सुगम सम्पर्क पोर्टल पर तबादला सम्बन्धी शिकायत दर्ज कराई है, जल्द ही उनकी समस्या का भी समाधान पॉलिसी अनुसार किया जाएगा. विभाग के मुताबिक अभी जो दोबारा तबादला आदेश जारी किए गए हैं, वो केवल गलत फार्मूला से दूसरे स्कूलों में ट्रांसफर हुए शिक्षकों के ही हैं. तबादला प्रक्रिया पर जानकारी देते हुए बताया गया कि विभाग जल्द से जल्द सभी प्रिंसिपल, हेडमास्टर, ईएसएचएम, पीजीटी और टीजीटी की तबादला प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से पूरी करने जा रहा है.

विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इन तबादलों के बाद जल्दी ही जेबीटी और गेस्ट टीचर की तबादला प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया जाएगा. विभाग की ओर से साफ किया गया कि तबादलों से सम्बंधित जो भी जानकारी शिक्षकों को चाहिए उसके लिए विभाग की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर और डेस्क पर सम्पर्क करें.

Last Updated : Sep 2, 2022, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details