हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

स्वराज इंडिया ने 10 सीटों पर घोषित किए विधानसभा उम्मीदवार, ये है लिस्ट - first list of candidates

हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में स्वराज इंडिया ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने बताया कि पहली सूची में 10 में से 3 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है. पार्टी सीटी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेगी. स्वराज इंडिया कुछ सामान्य सीटों पर भी दलित चेहरों को चुनाव मैदान में उतारेगी.

स्वराज इंडिया ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

By

Published : Jul 23, 2019, 6:36 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 7:33 PM IST

चंडीगढ़: स्वराज इंडिया ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. उन्होंने 90 विधानसभा सीटों में से 10 पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये हैं स्वराज इंडिया के दस प्रत्याशी:

  • गुरुग्राम से शैलजा भाटिया
  • पटौदी से दीपक
  • रेवाड़ी से मंजू बाला
  • कोसली से धर्मपाल
  • तोशाम से युद्धवीर अहलावत
  • भिवानी से राजेंद्र यादव
  • दादरी से संजीव गोदारा
  • नलवा से वीरेंद्र सिंह बागोरिया
  • कलायत से प्रोमिला सहारण
  • साढौरा से चमनलाल

उम्मीदवारों की सराहना
इस दौरान स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव ने सभी 10 उम्मीदवारों के जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि सभी जमीन से जुड़े हुए लोगों को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

शिकायत आई तो उम्मीदवारी की जाएगी रद्द
स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने बताया कि 10 में से 3 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है. पार्टी सीटी चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेगी. स्वराज इंडिया कुछ सामान्य सीटों पर भी दलित चेहरों को चुनाव मैदान में उतारेगी. प्रत्याशियों की पृष्ठभूमि और चरित्र पर नजर रखने के लिए पार्टी ने अपना लोकपाल नियुक्त किया है. कोई शिकायत आई तो उम्मीदवारी रद्द की जाएगी.

विरोधियों पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने मौजूदा हरियाणा सरकार समेत विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. कुलदीप बिश्नोई के विभिन्न आवासों पर चल रही इनकम टैक्स की रेड पर योगेंद्र यादव ने बीजेपी पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि दबाव को लेकर यह रेट की जा सकती है. क्योंकि इससे पहले भी इस तरह देखने को मिला हैं.

Last Updated : Jul 23, 2019, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details