चंडीगढ़ःकई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. पंचकूला में भी कई लाख मुर्गियों के मरने के बाद चंडीगढ़ में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.साथ ही चंडीगढ़ की सुखना लेक पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. क्योंकि सुखना लेक पर सर्दियों के मौसम में हर साल बड़ी संख्या में देश और विदेश से पक्षी आते हैं.
प्रशासन को ये डर है कि कहीं पक्षियों की वजह से चंडीगढ़ में भी बर्ड फ्लू ना फैल जाए. इसके लिए प्रशासन की ओर से कई टीमों को सुखना लेक पर तैनात किया गया है. जो इन पक्षियों पर नजर रखेंगी. साथ ही इस बात की जांच भी की जाएगी कि सूखना के आसपास कोई पक्षी मरा ना हो. अगर कोई पक्षी मरा हुआ मिलता है तो उसका सैंपल लेकर लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा जाएगा.
हरियाणा सरकार ने भी जारी की है एडवाइजरी
हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है कि विभाग की ओर से जो एडवाइजरी जारी की गई है उसमें सलाह दी गई है कि उपभोक्ता पोल्ट्री या पोल्ट्री उत्पादों को अच्छी तरह से पकाकर खाएं. प्रवक्ता ने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग को सूचना मिली है कि पिछले दस दिनों में पंचकूला जिला के बरवाला क्षेत्र में गांव गढ़ी कुटाह और गांव जलोली के पास 20 पोल्ट्री फार्मों में पिछले दस दिनों में करीब चार लाख मुर्गियों की असामान्य मौत हुई है. वहां से नमूने एकत्र किए गए और क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला (आरडीडीएल) जालंधर को भेजे गए जहां से रिपोर्ट का अभी इंतजार है.
ये भी पढ़ेंःबर्ड फ्लू: सरकार ने जारी की एडवाइजरी- 70 डिग्री सेल्सियस पर पका कर खाएं नॉनवेज