हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री इस्तीफा दें, नकल पर नहीं लग पा रही लगाम: सुरजेवाला

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिक्षाओं में हुए पेपर लीक का मामला गर्मा गया है. कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री बड़ा हमला करते हुए उनसे इस्तीफा मांगा है.

Surjewala asks for resignation of Education Minister
रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस नेता

By

Published : Mar 15, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 1:38 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में हरियाणा एजुकेशन बोर्ड की ओर से 10वीं 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा ली जा रही है. परीक्षाओं के शुरू होते ही नकल व पेपर लीक की खबरें जोरों पर हैं. लगातार होती नकल पर विपक्ष सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा तो कर ही रह है साथ ही शिक्षा मंत्री का इस्तीफा भी मांग रहा है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस विषय पर सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रशन चिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि यह परीक्षाएं जब से शुरू हुई है जब से इन के लीक होने व नकल की खबरे आ रही हैं.

सुरजेवाला ने मांगा शिक्षा मंत्री से इस्तीफा,देखें वीडियो

युवाओं के भविष्य की सरेआम बोली लग रही है. उन्होंने कहा कि 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के एक के बाद एक 9 पेपर लीक हो चुके हैं. इस तरह से पास होने वाले युवाओं के भविष्य का क्या होगा?

सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का आलम जहां सब को दिख रहा है तो वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मौन क्यों हैं? उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि इस सब के लिए क्या शिक्षा मंत्री कंवरपाल को इस्तीफा देकर बोर्ड चेयरमैन को नहीं हटाना चाहिए ? सुरजेवाला ने कहा कि नकल का खेल सिर्फ हरियाणा शिक्षा बोर्ड के पेपरों में ही चल रहा है जब कि प्रदेश में इस समय सीबीएसई के भी पेपर चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से बचने के लिए पलवल में किया गया हवन यज्ञ

Last Updated : Mar 15, 2020, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details