हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में सुपर एनडीए लेवल-1 परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानिए तारीख और नियम

शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सुपर एनडीए में प्रवेश के लिए विभाग की ओर से लेवल 1 परीक्षा (Super NDA Level 1 Exam) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा से सम्बंधित जानकारी देते हुए सहायक निदेशक कुलदीप मेहता ने बताया कि सुपर एनडीए लेवल 1 की परीक्षा 15 अक्टूबर को दो चरणों मे होगी. जिसमे पहला पेपर सुबह 11 बजे से 1 बजे तक और दूसरा पेपर 2 बजे से 4 बजे तक होगा.

सुपर एनडीए लेवल 1 की परीक्षा
सुपर एनडीए लेवल 1 की परीक्षा

By

Published : Oct 10, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 4:02 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में सुपर एनडीए परीक्षा (Super NDA Exam in Haryana) के लिए कुल 6 हजार छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें 3600 बच्चे आवेदन के योग्य पाए गए. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की सूची जारी कर दी गई है. परीक्षा प्रश्नपत्र व OMR शीट के शील्ड पैकेट भी उपलब्ध करवा दिए गए हैं ताकि समय पर परीक्षा कराई जा सके. सहायक निदेशक ने बताया कि जिन 22 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उन स्कूलों के मुखिया को ही परीक्षा केंद्र अधीक्षक बनाया गया है और परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए उन्ही विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक, अध्यापिकाओं की बतौर निरीक्षक ड्यूटी लगाई जाएगी.

पर्यवेक्षक के तौर पर DSS (जिला विज्ञान विशेषज्ञ) और DMS (जिला गणित विशेषज्ञ) तैनात रहेंगे. जिले के छात्रों के साथ परीक्षा केंद्र और परीक्षा तिथि से सम्बंधित सभी तरह की सूचना DSS और DMS के माध्यम से दी जाएगी. सभी परीक्षार्थी अपना पहचान पत्र या आधार कार्ड दिखाकर ही परीक्षा केंद्र में दाखिल हो सकेंगे. परीक्षा के बाद सभी पर्यवेक्षक भरी हुई OMR शीट, हस्ताक्षर शीट व अपर्युक्त OMR शीट के शील्ड पैकेट 17 अक्टूबर को शिक्षा सदन पंचकूला में जमा करवाएंगे.

गौरतलब है कि विभाग की ओर से सुपर एनडीए के लिए कुल 100 छात्रों का चयन किया जाएगा. इसमें से 75 लड़के और 25 लड़कियां एनडीए के लिए विभाग की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन फ्री कोचिंग हासिल कर सकेंगी. लेवल 1 की परीक्षा पास करने वाले छात्रों का फील्ड में जिला स्तर पर फिजिकल इंटरव्यू और aptitude test लिया जाएगा और जो छात्र इन दोनों लेवल को पास कर लेंगे उन्हें फोकस संस्थान के जरिये ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी. एसएसबी की परीक्षा से 3 महीने पहले चंडीगढ़ में रेसिडेंशियल कोचिंग दी जाएगी. विभाग के इस प्रयास से उम्मीद है कि आने वाले समय में प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चे सेना में बड़े अधिकारी बन कर प्रदेश और विभाग का नाम रोशन करेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सुपर-100 की तर्ज पर छात्रों को फ्री दिलाई जाएगी एनडीए की कोचिंग, मांगे गए आवेदन

Last Updated : Oct 10, 2022, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details