चंडीगढ़: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का ब्राजील में हो रहे एटीपी चैलेंजर कैंपिनास में बेहतरीन खेल जारी है. सुमित ने अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को केरुंडोलोहो को हरा कर शनिवार को सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सुमित नागल ने केरूनडोलो को 7-6 7-5 से शिकस्त दी. सुमित का सेमीफाइनल अर्जेंटीना के जुआन पाब्लो फिकोविच से होगा.
बता दें कि नागल को पहले दौर में बाई मिला था. दूसरे दौर में पुर्तगाल के गास्तो इलियास ने पहले सेट के बीच में ही मुकाबला छोड़ दिया था. अंतिम-16 में उन्होंने ब्राजील के ओरलैंडो लुज को 7-5 6-3 से हराया था.
रोजर फेडरर कर चुके हैं तारीफ
सुमित ने पिछले महीने ही अपने पहले ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के पहले राउंड में टेनिस के बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पहला सेट हराया था. लेकिन उसके बाद फेडरर ने ये मुकाबला 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से जीत लिया. मैच के बाद फेडरर ने सुमित के प्रदर्शन की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी ने अच्छे फोरहैंड्स दिखाए हैं.