चंडीगढ़: हरियाणा के निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को 75 फीसदी नौकरी में आरक्षण देने के फैसले को हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने ऐतिहासिक बताया. चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से हरियाणा में बेरोजगारी खत्म करने में मदद मिलेगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर बराला की प्रतिक्रिया
वहीं इस दौरान जब सुभाष बराला से बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये काम आलाकमान का है और आलाकमान सही समय पर पार्टी के जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर देगा. हर कार्यकर्ता पार्टी के लिए काम करता है, ये तो बस एक नाम के घोषणा होने की बात है. इसके अलावा जो भी चर्चाएं हैं वह सब मीडिया में ही चल रही हैं.
जेजेपी के दबाव में नहीं, जनता के हितों में काम कर रही सरकार
गठबंधन सरकार में जननायक जनता पार्टी के वादे पूरे होने के दबाव पर बराला ने कहा कि वे सरकार में सहयोगी दल के नाते काम कर रहे हैं, किसी का कोई दबाव नहीं है. हरियाणा के हितों में काम किया जा रहा है. भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट में 90 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं को रोजगार का वादा किया गया था जबकि जेजेपी के घोषणा पत्र में भी वादा था. इसलिए ये फैसला किसी के दबाव में नहीं बल्कि युवाओं के भविष्य को देखते हुए लिया गया है.
हुड्डा और चौटाला पर किया पलटवार
वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जल्द सरकार गिराने के दावे पर पलटवार करते हुए बराला ने कहा कि हुड्डा चिंता न करें सरकार जैसे चल रही थी वैसे ही चलेगी, संख्या कम होने वाली नहीं है. इसके अलावा इनेलो के एकमात्र विधायक अभय चौटाला के बयान पर बराला ने कहा कि अभी हुड्डा नेता प्रतिपक्ष हैं पिछली बार अभय नेता प्रतिपक्ष थे, उन्होंने क्या किया. बराला ने कहा कि जन भावनाओं से मजबूत सरकार चल रही है. बता दें कि, अभय चौटाला ने दावा किया था कि हुड्डा की जगह अगर 30 विधायक उनके पास होते तो वे सरकार गिरा देते.
चंडीगढ़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने की प्रेसवार्ता. सुभाष बराला ने कहा कि जो विपक्षी दल आज ये दावा कर रहे हैं कि बरोदा उपचुनाव के बाद बीजेपी और जेजेपी गठबंधन टूट जाएगा, वह भर्म में हैं. हकीकत में बरोदा उपचुनाव से गठबंधन सरकार में एक विधायक की और बढ़ोतरी होगी. वहीं हुड्डा की तरफ से पहले से 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं को रोजगर का फैसला लागू करने के सवाल पर बराला ने कहा कि प्रस्ताव लाना अलग बात है, मगर कानून बनाना अलग बात है.
एमएसएमई से बढ़ेगा रोजगार
सुभाष बराला ने कहा कि कोरोना काल में अर्थव्यवस्था को उभारने के लिए मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था. इसी कड़ी में हरियाणा में छोटे, मध्यम और सूक्ष्म करीबन 81,395 इकाइयां हैं जिनके लिए लोन सेंक्शन हुआ है. जिनमें से 37,000 के लिए अब तक ढाई हजार करोड़ रुपए मंजूर हो चुका है. इसके अलावा हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जिसने एमएसएमई के लिए एक अलग से विभाग बनाया है. बराला ने दावा किया है कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें-अपना कुनबा संभाले कांग्रेस, अपने 30 विधायकों को साथ बैठाकर दिखाएं हुड्डा- दुष्यंत