हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

दिल्ली के हरियाणा भवन में हलचल तेज, सुभाष बराला ने सरकार बनाने का दिया बड़ा बयान - government in haryana

दिल्ली में सुभाष बराला ने कहा कि आज बीजेपी की अहम बैठक है. इस बैठक के बाद ही ये फैसला होगा कि बीजेपी निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाएगी या फिर जेजेपी की चाबी के साथ विधानसभा का बंद दरवाजा खोलेगी. इस मीटिंग के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी दिल्ली पहुंच चुके हैं.

subhash barala statement on forming government in haryana

By

Published : Oct 25, 2019, 12:07 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भले ही किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला हो, लेकिन बीजेपी ने निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाने का जुगाड़ कर लिया है. हरियाणा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने इस बात के संकेत भी दे दिए.

मीटिंग के बाद होगा फैसला- बराला

दिल्ली में सुभाष बराला ने कहा कि आज बीजेपी की अहम बैठक है. इस बैठक के बाद ही ये फैसला होगा कि बीजेपी निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाएगी या फिर जेजेपी की चाबी के साथ विधानसभा का बंद दरवाजा खोलेगी. इस मीटिंग के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी दिल्ली पहुंच चुके हैं.

दिल्ली के हरियाणा भवन में हलचल तेज, सुभाष बराला ने सरकार बनाने का दिया बड़ा बयान

मनोहर लाल ही होंगे मुख्यमंत्री- बराला

सुभाष बराला ने साफ कर दिया है कि बीजेपी आलाकमान ने ये फैसला लिया है कि मनोहर लाल को ही हरियाणा में फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इससे पहले गुरुवार को नतीजे आने के बाद पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि मुख्यमंत्री के तौर पर मनोहर लाल फिर से हरियाणा की कमान संभालेंगे.

आज बीजेपी विधायक दल की बैठक

खास बात ये है कि आज दिल्ली के हरियाणा भवन में बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है. जिसमें सभी विधायक मिलकर नेता चुनेंगे. जिसके बाद माना जा रहा है कि मनोहर लाल एक बार फिर से हरियाणा में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

ये भी पढ़ें- गोपाल कांडा और इन निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर हरियाणा में बनने जा रही है बीजेपी की सरकार- सूत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details