हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं के खिलाफ बीजेपी करेगी कार्रवाई

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं के खिलाफ जल्द ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

haryana bjp news
haryana bjp news

By

Published : Dec 5, 2019, 8:20 PM IST

चंडीगढ़: बेशक हरियाणा में फिर से भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने में कामयाब रही है मगर 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले मिशन-75 प्लस को पूरा न कर पाने और चुनाव में कई मंत्रियों के चुनाव हारने के बाद हुई समीक्षा बैठकों की रिपोर्ट आ चुकी है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दावा किया है कि जल्द ही पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगा. बराला ने कहा कि पहले भी पार्टी की तरफ से कार्रवाई अमल में लाई गई है और भविष्य में भी ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने चुनाव के दौरान अपने ही पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया.

विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं के खिलाफ बीजेपी करेगी कार्रवाई.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला कि संपत्ति ईडी की तरफ से सीज किए जाने पर सुभाष बराला ने कहा कि यह आय से अधिक संपत्ति का मामला पुराने समय से चला आ रहा है जिनके खिलाफ मामले दर्ज हैं. पहले भी उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई हो सकती है.

ये भी पढ़िए:दादरी के 'ओल्ड बॉय' की फिटनेस देख छूट जाएंगे आपके पसीने

बीजेपी की सरकार तो बनी लेकिन गठबंधन से

चुनाव के शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी के नेता आश्वस्त नजर आ रहे थे कि उनकी बड़ी जीत हरियाणा में होने वाली है. इसीलिए बीजेपी ने 75 प्लस का नारा दिया था. ये नारा बीजेपी ने लोकसभा में अपने प्रदर्शन के आधार पर दिया था. क्योंकि लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी 79 विधानसभा क्षेत्रों में आगे रही थी. इसी को आधार मानकर बीजेपी ने 75 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था. लेकिन जब विधानसभा चुनाव के नतीजे आए तो बीजेपी 40 सीटें ही जीत पाई और उन्होंने जेजेपी से मिलकर सरकार बनाई. साथ ही बीजेपी ने कुछ निर्दलीयों का भी साथ लिया. इस चुनाव में जो प्रत्याशी हारे उनमें से कई ने पार्टी के नेताओं के खिलाफ ही शिकायत की थी. जिसके बाद अब बीजेपी एक्शन लेने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details